सुल्तानपुर पुलिस की कुख्यात अपराधी से मुठभेड़ में असलहे के साथ कीमती हीरोइन भी बरामद,देखे मुठभेड़ की वीडियो रिपोर्ट।

0 753

- Advertisement -

पुलिस मुठभेड़ में दो हिस्ट्रीशीटर अपराधी घायल/गिरफ्तार, जिनके कब्जे से अवैध असलहा सहित मादक पदार्थ किया गया बरामद

- Advertisement -


सुल्तानपुर पुलिस की कुख्यात अपराधी से हुई मुठभेड़, असलहे के साथ कीमती हीरोइन भी बरामद,देखे मुठभेड़ की वीडियो रिपोर्ट।

बीती रात पुलिस से कुख्यात गैंगस्टर से मुठभेड़।पुलिस मुठभेड़ में दो गैंगस्टर घायल।मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में घटी घटना।पुलिस ने बताया अपराधियों पर दर्जनों मुकदमे पहले से है दर्ज।रिशु सिंह उर्फ दिव्यांश गैंग के लिए करते हैं काम।भाजपा के वरिष्ठ व्यापारी नेता आलोक आर्य पर जानलेवा हमले
।मेडिकल व्यवसाई नेता सलीम सेठ के भाई की हत्या में रह चुके हैं शामिल।गैंगस्टर रासुका समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज

पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर श्री सोमेन बर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत दिनांक 19.03.2023 को थाना मोतिगरपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा दियरा घाट गोमती नदी पुल के पास रात्रि चेकिंग के दौरान दो अपराधी गिरफ्तार किये गये जिनका नाम क्रमशः- 1. रमन सिंह पुत्र उपेन्द्र कुमार सिंह निवासी ग्राम बहाउद्दीनपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर 2. राहुल धुरिया पुत्र रामलौट निवासी ग्राम जलालपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर बताया जिनकी तलाशी करनें पर जिनके पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद किये गये ।
कड़ाई से पूछताछ करनें पर अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम दोनो चोरी छिपे अवैध मादक पदार्थ को बेचते हैं। हमारे पास अभी और अवैध मादक पदार्थ है, जिसे हम लोगों ने मोतिगरपुर चौराहे से दियरा बाजार की ओर जाने वाले सड़क पर ग्राम दियरा के पास स्थित घनी झाडियो में अलग-अलग आस-पास एक ही स्थान पर छिपा रखे है जिसको हम लोग चलकर बरामद करा सकते है। जिसकी बरामदगी के दौरान अपराधियो द्वारा छुपाये हुए असलहो से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिससे कि पुलिस बल हताहत हो और इनकी गिरफ्तारी न कर सके। जिसमें आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी फायर करने पर अभियुक्तों पैर में गोली लगी, जिन्हें जीवनरक्षार्थ चिकित्सा हेतु अस्पताल भेजा गया। शेष अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्पन्न करवायी जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

बरामदगी

  1. 02 अदद तमंचा देशी 02 अदद खोखा कारतूस
  2. 230 ग्राम हेरोईन
  3. कुल 1160 रु0 बरामद
  4. 01 अदद बुलेनो कार

अपराधिक इतिहास
1- HS NO-105A राहुल धुरिया

  1. मु0अ0सं0 40/15 धारा 302 भादवि0 थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
  2. मु0अ0सं0 492/15 धारा 3(1) यू०पी० गैंग0 एक्ट कोतवाली नगर सुल्तानपुर
  3. मु0अ0सं0 302/16 धारा 307/34 भादवि0 व 25/27/3 आयुध अधिनियम थाना कादीपुर सुलतानपुर
  4. मु०अ०स० 206/17 धारा 323/386/506/34 भादवि थाना कादीपुर सुलतानपुर
  5. मु0अ0सं0 235/17 धारा 352/504/506 भादवि थाना कादीपुर सुलतानपुर
  6. मु०अ०स० 320/17 धारा 307/34 भादवि व 25/27 आयुध अधिनियम थाना कादीपुर सुलतानपुर
  7. मु0अ0सं0 296/18 धारा 3(1) यू०पी० गैगं0 एक्ट थाना कादीपुर सुलतानपुर
  8. मु०अ०स० 591/2018 धारा 307/427/504/506/109/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
  9. मु०अ०स० 1047/18 धारा 3(1) यू०पी०गैंग0 एक्ट थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
  10. मु0अ0सं0 382/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर
  11. मु0अ0सं0 383/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर
  12. मु0अ0सं0- 71/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
  13. मु0अ0सं0- 72/23 धारा 307 भा0द0वि0 थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
  14. मु0अ0सं0- 74/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर

2- हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त रमन सिंह

  1. मु0अ0सं0-301/14 धारा-147,323 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
  2. मु0अ0सं0-15914 धारा-110 द0प्र0सं0 थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
  3. मु0अ0सं0-101/17 धारा-143,504,506,332,353,0352,307,336,436,34,427 भादवि, 7CLA ACT व ¾ लो0सं0 क्षति0 नि0 अधि0 थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
  4. मु0अ0सं0-491/18 धारा- 307,427,504,506 भादवि थाना को0 नगर जनपद सुलतानपुर
  5. मु0अ0सं0-466/14 धारा-395,397,386,504,323 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
  6. मु0अ0सं0-256/22 धारा-120 बी ,411, 414 420,467,468,471 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
  7. मु0अ0सं0-552/22 धारा-323,,365,387,506 भादवि थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
  8. मु0अ0सं0-1047/18 धारा-3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट भादवि थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
  9. मु0अ0सं0- 70/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
  10. मु0अ0सं0- 72/23 धारा 307 भा0द0वि0 थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
  11. मु0अ0सं0- 73/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर

पुलिस टीम

  1. प्र0नि0 राजकुमार वर्मा थाना मोतिगरपुर मय हमराह टीम
  2. प्र0नि0 रवि कुमार थाना कादीपुर मय हमराह टीम
  3. प्र0नि0 राघवेन्द्र प्रताप रावत थाना गोसाईगंज मय टीम
  4. प्र0नि0 प्रेमचन्द सिंह थाना जयसिंहपुर मय हमराह टीम

शुरू हो रहे संचारी रोग अभियान के तहत बोले सुलतानपुर डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल,सफाईकर्मियों की मिल रही शिकायत पर नया सॉप्टवेयर बन कर तैयार, होगी कार्यवाही।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब।


गाँवो से आ रही सफाईकर्मियों की शिकायतों पर बोले डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल, नया सॉप्टवेयर तैयार,होगी अब कार्यवाही।