सुलतानपुर-दो दिन से बिजली गुल मामले ने पकड़ा तूल,हिन्दू युवा वाहनी एफआईआर कराने के लिए अड़ी।

0 645

- Advertisement -

सुल्तानपुर-

- Advertisement -


सुलतानपुर-दो दिन से बिजली गुल मामले ने पकड़ा तूल,हिन्दू युवा वाहनी एफआईआर कराने के लिए अड़ी।

बीते दो दिने से से सुलतानपुर शहर से लेकर गांवो कस्बो में बत्ती गुल होने से आमजनजीवन बुरी तरीके से लगभग लगभग ठप हो गया है।शहर के ट्रांसपोर्ट नगर से संचालित 8 फीडरों की बिजली आपूर्ति कल सुबह लगभग 11 बजे से ठप होने की सूचना है। लंबे समय से बिजली ना आने से जनपद में हाहाकार मचा है, अभी गर्मी ने दस्तक देना शुरु ही किया है और लोग बूंद-बूंद पानी को तरसने लगे है।बताते चले कि थाना क्षेत्र कूरेभार के गलबहा पावर हॉउस पर विजली विभाग के कर्मियों ने पावर हॉउस में ताला जड़ कर भाग खड़े हुए है और पुलिस फीडर की सुरक्षा में पहरे दे रही है।वही इस मामले ने और तूल पकड़ लिया जब हिन्दू युवा वाहनी सुलतानपुर के जिला उपाध्यक्ष प्रांजल सिंह के साथ कार्यकर्ताओ ने विजली कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के लिए प्रदर्शन शुरू कर दिया है, इस पूरे मामले से भी हम आप को अवगत करायेगे। आइये पहले हम आप को परेशान जनता से मिलाते है जो इस आई आफत से तिलमिला उठी है।

वही इस प्रदर्शन में अब नया मोड़ आ गया। हिन्दू युवा वाहनी सुलतानपुर के जिला उपाध्यक्ष प्रांजल सिंह और कार्यकर्ताओं ने विजली कर्मियो के खिलाफ एफआईआर लिखाने के लिए प्रदर्शन शुरू कर दिया और कूरेभार थाने पर पहुँच कर एफआईआर दर्ज कराने की जिद पर अड़ गए है।आइये मिलते है सुलतानपुर के जिला उपाध्यक्ष प्रांजल सिंह से, इस विजली की गुल हुई आफत से आम जनता को कैसे निजात दिलाते है सुने।

भारतीय मजदूर संघ सुलतानपुर ने किया प्रदर्शन,डीएम जसजीत कौर से मिल कर 13 सूत्रीय मांग पत्र सौपा।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब


भारतीय मज़दूर संघ के बैनर तले आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।