सुलतानपुर जनपद में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 67

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या-77
दिनांक- 11.03.2023
जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

- Advertisement -

थाना गोसाईगंज
1- थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 242/17 धारा 452/427/323/504/506 भादवी व 3(1)(द)(ध) एससी/ एसटी एक्ट से संबंधित वारंटी जय प्रकाश उर्फ जगई वर्मा पुत्र छेदी लाल वर्मा निवासी लखैचा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

2- थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 112/2023 धारा 323/504/506/354 भादवी व 3(1)W(2) एससी/एसटी एक्ट व 7/8 पॉक्सो act थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर से संबंधित अभियुक्त विकास सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी ग्राम राहिल पारा गोरेगांव थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा थाना लम्भुआ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 74/23 धारा 376/506 भा0द0वि0 व 3(2)(5)SC/ST Act से सम्बन्धित अभियुक्त सत्यनारायण वर्मा पुत्र जरीवर्धन वर्मा नि0 ग्राम रहतीपुर थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर को मुखबिर खास की सूचना पर नरहरपुर बधूपुर मोड़ के पास रोड पर से गिरफ्तार किया गया।

थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0224/22 धारा 504/506/452/354/376-डी भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त हर्ष धुरिया पुत्र दयाशंकर निवासी श्रीरामपुर लमौली थाना मोतिगरपुर सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया।

थाना मोतिगरपुर
थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. विनोद पुत्र अच्छेलाल उम्र करीब 40 वर्ष, 2. कमल पुत्र अलगू उम्र करीब 49 वर्ष नि0गण खेमाजीतपुर थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित वाद सं0 2098/14 धारा 325/323/504 भा0द0वि0 थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना हलियापुर
थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 31/2023 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त विश्राम पुत्र दुःखी निवासी ग्राम कांपा थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर को चोरी के माल 30 अदद सरिया, 02 अदद तराजू पलड़ा, 01 अदद शटर इंगल व 01 अदद दरवाजे का फ्रेम लोहे का के साथ समय करीब 10.45 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना धम्मौर से 03, थाना अखण्डनगर से 04, थाना चांदा से 03, थाना कुड़वार से 02, थाना गोसाईगंज से 02, थाना को0देहात से 07, थाना कादीपुर से 04, थाना धनपतगंज से 01 कुल 26 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

बुलडोजर बाबा की जनपदवार अबैध काम्प्लेक्स की लिस्ट किया जारी,होने वाली है बड़ी कार्यवाही,क्या आप के जनपद में में भी हैं अबैध काम्प्लेक्स,देखे पूरी रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए के.डी न्यूज़ यूपी करें सब्सक्राइब।


बुलडोजर बाबा की अबैध काम्प्लेक्स पर होने वाली है बड़ी कार्यवाही,क्या आप के जनपद में में भी हैं अबैध काम्प्लेक्स?