सुलतानपुर-कन्या कौशल शिविर से जुड़ें बेटियां : डॉ चिन्मय पंड्या

0 260

- Advertisement -

कन्या कौशल शिविर से जुड़ें बेटियां : डॉ चिन्मय पंड्या

(सुल्तानपुअखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख में से एक देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति चिन्मय पंड्या मंगलवार को पायगीपुर 400kv स्थित गेस्ट हाउस पहुचे जहा उन्होंने कार्यकताओं से मुलाकात की एवं आगामी कन्या कौशल शिविर हेतु समीक्षा की।।
सुलतानपुर में दिसंबर में विराट कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रदेश भर से 5000 कन्याओं का प्रशिक्षण होगा।।
डॉ चिन्मय पंड्या ने कहा कि राष्ट्र समृद्धि हेतु नारी जागरण की आवश्यकता है,, संस्कृति से नारियों को जोड़ने हेतु ऐसे कन्या कौशल शिविरों का आयोजन पूरे भारत देश मे जगज जगह आयोजित किया जा रहा है।।
मौके पर जिला समन्वयक डॉ सुधाकर सिंह , कैलास नारायण तिवारी, प्रभाकर सक्सेना, विश्वनाथ तिवारी, माता प्रसाद तिवारी, डॉ रमेश ओझा, अंजनी जायसवाल, ओम सिंह, गुड्डू सिंह, नूतन सिंह, आशा श्रीवास्तव,रुद्र प्रताप सिंह मदन,गोमती मित्र मंडल ,के डी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।।

- Advertisement -

सुलतानपुर सीडीओ अंकुर कौशिक ने अफसरों को दिए निवेशकों को एनओसी उपलब्ध कराने के आदेश।