सुलतानपुर-क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुकाबले में एहसार सोनबरसा ने जीता टूर्नामेंट।

0 94

- Advertisement -

एहसार सोनबरसा ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला

सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाज़ार में चल रहे एलेवन स्टार क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले मैच में एहसार सोनबरसा व रजा हॉस्पिटल सुल्तानपुर के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।एहसार सोनबरसा टीम ने मैच जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एहसार सोनवरसा की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 244 रन बनाया।तो वही जबाबी बल्लेबाजी करते हुए रजा हॉस्पिटल सुल्तानपुर की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 214 ही बना पाई। और एहसार सोनबरसा की टीम ने मैच को जीत कर फ़ाइनल ट्राफी खिताब अपने नाम कर लिया।मैन ऑफ द मैच पोलार्ड व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब उमेश को मिला।इस प्रतियोगिता में दो दर्ज से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने विजेता को 25 हजार का चेक व विशिष्ट अतिथि डॉ अशफाक अहमद ने उपविजेता टीम को 15 हजार का चेक व खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया।इस मौके पर समाज सेवी फरहान खान,सरदार अहमद,प्रधान प्रतिनिधि राजू सोनी,प्रधान रिजवान अहमद, प्रधान मोहम्मद असलम खान,प्रधान मोहम्मद सम्मू, बीडीसी मोहम्मद शमीम, लाडले, मास्टर नसीम खान,राजू ,मससु खान,मोहम्मद इमरान,उमैर खान,डॉ कमर खान,नौसाद अहमद,बीडीसी मोनू,प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह,आवेश खान,रज्जन खान,फैजान खान,टीपू अंसारी,आदिल,जफर खान,साहिल व सोनू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

सुलतानपुर-पंडित दीनदयाल पशुआरोग्य मेला का हुआ आयोजन,सैकड़ों पशुपालकों को मिला लाभ।