सुल्तानपुर-विधुत महकमा तारो के नीचे गार्डिंग का काम किया शुरू।

0 94

- Advertisement -

*सुल्तानपुर-विधुत महकमें में तारो के नीचे गार्डिंग का काम हो रहा है शुरू,सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आगामी 12 -2-2023 फरवरी की रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक विधुत सप्लाई होगी बन्द,33 केवी शिकायत कक्ष के विधुत तारो के नीचे गार्डिंग का होना है काम *जिला चिकित्सालय,डीएम आवास/डीएम आफिस,विकास भवन,सिविल लाइन,सिरवारा रोड, बढ़ैयावीर,पुलिस लाइन,प्यारे पट्टी,लोलेपुर,घरहा,लाल डिग्गी चौराहा,नार्मल चौराहा,बस स्टेशन* सहित आदि शहरी क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित,विधुत महकमे ने इस दौरान विधुत उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपना विधुत सम्बन्धी काम कटौती के निर्धारित समय के पहले कर ले पूरा,अधिशाषी अभियंता विधुत वितरण खण्ड प्रथम ने पत्र जारी कर दी जानकारी।

सुलतानपुर-स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल गुप्तारगंज में हुआ भब्य वार्षिकोत्सव,”खूब लड़ी मरदानी वह तो झाँसी वाली रानी थी” छोटे बच्चे के देश भक्तिगीत प्रस्तुति कर सबको किया ओतप्रोत

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


“खूब लड़ी मरदानी वह तो झाँसी वाली रानी थी” के छोटे बच्चे के गीत ने किया मंत्रमुग्ध, स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हुआ कार्यक्रम।