सुलतानपुर-सीडीओ अंकुर कौशिक का हुआ औचक निरीक्षण,बीमार गोवंश को जालीदार शेड में रखने के दिए निर्देश।

0 139

- Advertisement -

बीमार गोवंश को जालीदार शेड में रखने के सीडीओ ने दिए निर्देश

सुल्तानपुर : विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा में गोवंश आश्रय स्थल शेषनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। गोवंश आश्रय स्थल पर कुल 120 गोवंश संरक्षित है, जिसमें 52 नर तथा 68 मादा है, सभी स्वस्थ्य पाये गये। आश्रय स्थल में 02 शेड निर्मित है, जो लगभग 100 गोवंश हेतु पर्याप्त है। निरीक्षण के दौरान बीमार गोवंश हेतु शेड से पृथक जालीदार संरचना बनवाकर संरक्षित करानें तथा गोवंशो को ठंड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था कराने के आवश्यक निर्देश दिये गये।

- Advertisement -

सनातन का झंडा गाड़े रहिये, कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेगे-देखे बागेश्वरधाम की जबरदस्त स्टोरी ,के.डी न्यूज़ यूपी के एडिटर इन चीफ के साथ।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


सनातन का झंडा गाड़े रहिये कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेगे-बागेश्वरधाम।