सुलतानपुर-पंडित दीनदयाल पशुआरोग्य मेला का हुआ आयोजन,सैकड़ों पशुपालकों को मिला लाभ।
सुलतानपुर KDNEWS
विकास क्षेत्र कूरेभार के निदूरा गांव ने पंडित दीनदयाल पशुआरोग्य मेला का हुआ आयोजन,आये हुए किसानो को दी जा रही है जानकारी।इस बात की जानकारी कूरेभार के पशुचिकित्साधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने दी।
विकासखंड कूरेभार के ग्राम पंचायत निदूरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन ,पशु चिकित्सा अधिकारी कूरेभार डॉ शैलेंद्र सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया ,जिसका शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश द्वारा गौ पूजन करने के बाद फीता काटकर किया गया। मेले में 311 बड़े एवं 289 छोटे पशुओं की चिकित्सा किया गया।
मेले में डॉ प्रदीप कुमार यादव पशु चिकित्सा अधिकारी डीहडग्गुपुर,एवं डॉ वीरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव पशु चिकित्सा अधिकारी सारंगपुर द्वारा पशुपालकों को पशु पालन के बारे में तथा विभागीय योजनाओं की वृहत जानकारी दी गई।
मेले में श्यामलाल, संदीप कुमार गुप्ता, धीरेंद्र कुमार व कुमारी सुमन एवं भानु प्रताप मिश्रा समेत तमाम लोग उपस्थित रहकर मेले को संपन्न करवाएं। अंत में पशु चिकित्सा अधिकारी कूरेभार डॉ शैलेंद्र सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करके मेले का समापन किया।
सुलतानपुर-नूर जहाँ, मिर्जा मूसा बेग की स्मृति में चाचा नेहरू इंटर कालेज कूरेभार में ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।