सुलतानपुर-धूमधाम से मनाया गया ज्ञानोदय इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव

0 215

- Advertisement -

धूमधाम से मनाया गया ज्ञानोदय इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव

पूर्व विधायक अबरार अहमद ने बाउंड्रीवॉल का किया लोकार्पण

- Advertisement -

सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील मुख्यालय स्थित राममिलन सालिकराम ज्ञानोदय इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।विद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अबरार अहमद व विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष उपजा अनिल द्विवेदी रहे।विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा एकांकी,दहेज प्रथागीत,पर्यावरण गीत,लोकगीत,किसानी गीत,दहेज गीत,कव्वाली,एकांकी,हास्य अंधेर नगरी चौपट राजा सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सबका मन मोह लिया।विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम के पूर्व में अबरार अहमद ने बॉउंड्रीवाल का फीता काट कर लोकार्पण किया।कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभिभावक जिस तरह बच्चियों का ध्यान रखते है।उसी तरह अपने बेटों का भी ध्यान रखें। बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए उपजा जिला अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है।इसके अलावा बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की भावना विकसित होती है।तहसीलदार बल्दीराय घनश्याम भारतीय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम में तुफ़ैल अहमद कुन्नू,अकबर रजा,मोहम्मद इमरान खान, राजकुमार चौरसिया,मनु कुमार शर्मा,पुष्कर सुल्तानपुरी,अखिलेश तिवारी डाली,राजमणि मिश्रा,अशोक कुमार सिंह,अमरजीत सिंह कल्लू,विजय बहादुर सिंह,श्रीपाल पासी,प्राचार्य रण विजय सिंह,अमरजीत सिंह कल्लू,डॉ सादाब मुस्तफा,डॉ जहीर,डॉ शादाब,मास्टर शमीम,डी.के सिंह,अशोक सिंह,अंजनी पाल,विशंभर तिवारी भानु गोस्वामी,डॉ.राम आसरे वर्मा,विजय बहादुर सिंह सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन के बाद विद्यालय प्रबंधक कर्मराज शर्मा ने
ने कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुकों गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

सुल्तानपुर-विधुत महकमा तारो के नीचे गार्डिंग का काम किया शुरू।