सुलतानपुर-डा0आनंद सिंह के पुराने नौकर ने आखिर क्यों किया चाकू से हमला?

0 349

- Advertisement -

डा0आनंद सिंह पर पुराने नौकर ने किया चाकू से हमला–
सुल्तानपुर।नगर के बाई पास सौरमऊ स्थित लालमनि हॉस्पिटल के संचालक व जिला महिला अस्पताल में सर्जन डा0आनन्द सिंह पर उनके पुराने नौकर थाना मोतिगरपुर क्षेत्र का निवासी राजेन्द्र दुबे ने चाकू से हमला कर दिया।

सुलतानपुर-डा0आनंद सिंह के पुराने नौकर ने आखिर क्यों किया चाकू से हमला?

- Advertisement -

।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर डा0 आनंद सिंह के यहां खाना बनाने का कार्य करता था।3 वर्ष पूर्व उसने काम छोड़ दिया था,आज वह अपना पुराना बकाया पैसा मांगने आया था।देने से मना करने पर ही उसने वहीं पड़ी चाकू उठाकर उनपर हमला कर दिया।डा0आंनद सिंह ने उस पर जानलेवा हमला करने के आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है।

अमेठी-RSETI संस्थान का किया सीडीओ सान्या छाबड़ा ने किया निरीक्षण।