सुलतानपुर-जनपद स्तरीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का हुआ भव्य आयोजन।डीएम रवीश गुप्ता और सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर किया स्वागत।

0 144

- Advertisement -

पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में जनपद स्तरीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का हुआ भव्य आयोजन।

जनपद को आंवटित लक्ष्य रू. 750 करोड के सापेक्ष 259 निवेशकों द्वारा कुल रू. 2324.95 करोड़ के एम०ओ०यू० पर किया गया हस्ताक्षर।

- Advertisement -

लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत मा० प्रधानमंत्री एवं मा० मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन को एलईडी स्क्रीन के माध्यम देखा गया सजीव प्रसारण।

      सुलतानपुर 10 फरवरी/उ०प्र० सरकार द्वारा 10 फरवरी, 2023 से 12.02.2023 तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है, जिसके क्रम में दिनांक 10 फरवरी, 2023 को सुलतानपुर के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट-2023 निवेश कुम्भ का आयोजन पं० रामनरेश त्रिपाठी सभागार में किया गया।
     इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन  जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी आर०ए० वर्मा, विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह,  विधायक लम्मुआ सीता राम वर्मा, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। 
     जिलाधिकारी  एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया। लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत  प्रधानमंत्री एवं  मुख्यमंत्री जी एवं उद्योगपतियों के सम्बोधन का सजीव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। उपायुक्त उद्योग प्रतिनिधि सहायक वाणिज्यकर अधिकारी अखिलेश द्विवेदी द्वारा जनपद को आंवटित लक्ष्य रू.750 करोड के सापेक्ष 259 निवेशकों द्वारा रू. 2324.95 करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एम०ओ०यू० हस्ताक्षर होने पर निवेशकों को धन्यवाद दिया तथा निवेश करने वाले उद्यमियों/निवेशकों को समिट में उद्योग स्थापनार्थ हेतु विभिन्न विभागों की नीतियों का पावर प्रजेन्टेशन किया गया। संयोजक लघु उद्योग भारती रवीन्द्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच सरदार बलदेव सिंह अध्यक्ष ग्रामीण औद्योगिक अवस्थापन भानू प्रकाश, सदस्य आई०आई०ए० प्रवीन्द्र अग्रवाल एवं संतोष दूबे, संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ द्वारा मंच से अपने अपने विचार प्रस्तुत किया।
      जिलाधिकारी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि बहुत हर्ष की बात है कि उत्तर प्रदेश का यह दूसरा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित हो रहा है, जो पिछली बार की तुलना में काफी बड़ा है। उन्होंने कहा कि जनपद सुलतानपुर का लक्ष्य पहले 500 करोड़ रखा गया था, जो बढ़ाकर 750 करोड़ कर दिया गया, परन्तु जनपद के विभिन्न व्यापारी बन्धुओं और उद्यमियों की मेहनत से यहां पर उससे तीन गुना (2324.95 करोड़) निवेश प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में युवाओं, उद्यमियों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया उन सभी को धन्यवाद। 
      इस अवसर पर सरदार बलदेव सिंह, अनूप कुमार श्रीवास्तव, भानूप्रकाश, रवीन्द्र त्रिपाठी, संतोष दूबे को ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद का मोमेन्टों एवं एम०ओ०यू० निवेशकों को सर्टीफिकेट जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सभी ग्लोबल समिट निवेश कुम्भ में आये हुए जनप्रतिनिधियों, निवेशको, उद्यमियों, औद्योगिक संगठनों का आभार प्रकट करते हुए किया गया। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, उपायुक्त व्यापार कर मो0 नाजिम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला सूचना धिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा अनुराग शंखवार, के०एन०आई०टी०, प्रधानाचार्य आई०टी०आई० वं अन्य विभागीय अधिकारी तथा निवेशक/उद्यमी उपस्थित रहें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुलतानपुर-स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल गुप्तारगंज में हुआ भब्य वार्षिकोत्सव,”खूब लड़ी मरदानी वह तो झाँसी वाली रानी थी” छोटे बच्चे के देश भक्तिगीत प्रस्तुति कर सबको किया ओतप्रोत

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


“खूब लड़ी मरदानी वह तो झाँसी वाली रानी थी” के छोटे बच्चे के गीत ने किया मंत्रमुग्ध, स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हुआ कार्यक्रम।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग इनसेट

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और भारत सरकार के हस्तशिल्प क्राफ्ट बाजार के पदाधिकारियों में भिड़ंत, जमकर हुई नोकझोंक। डीएम रवीश कुमार गुप्ता, एसपी सोमेन वर्मा, सीडीओ अंकुर कौशिक, विधायक विनोद सिंह और सीताराम वर्मा की मौजूदगी में पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार के मुख्य गेट पर महिलाओं ने की गेट बंदी। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में महिला थानाध्यक्ष चित्रा सिंह को छूटे पसीने, मदद को पहुंची नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय। डीडीओ अजय पांडेय और विभिन्न प्रदेशों से आए महिला शिल्पकारों में हुई जमकर तकरार। क्राफ्ट बाजार की दुकानें बंद कराकर यूपी इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर भड़का गुस्सा।