आख़िरकार के. डी न्यूज़ की खबर की हुई पुष्टी,शासन ने अभिषेक शुक्ल को जिले का डीपीआरओ किया नियुक्त।

0 334

- Advertisement -

शासन ने अभिषेक शुक्ल को जिले का डीपीआरओ नियुक्त किया है

सुल्तानपुर-अभिषेक कुमार शुक्ला बनाये गये सुल्तानपुर के डीपीआरओ। अभी तक मऊ जिले में थे तैनात। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आज जारी किया आदेश। तत्काल सुल्तानपुर में जॉइनिंग के निर्देश।

- Advertisement -

सुलतानपुर- शासन ने अभिषेक शुक्ल को जिले का डीपीआरओ नियुक्त किया है । श्री शुक्ल अभी मऊ जिले में डीपीआरओ के पद पर कार्यरत हैं । उल्लेखनीय है कि  बीते 31 जनवरी को डीपीआरओ रहे आरके भारती रिटायर्ड हो गए और उनके स्थान पर  जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार को प्रभारी डीपीआरओ का प्रभार सौंपा गया था,ऐसे मे जानकारी मिल रही है कि शासन ने अभिषेक शुक्ल को जिले का डीपीआरओ नियुक्त किया है ।जिसकी आज पुष्टी हो गई।

यात्री बसों के किराये में की गई बढ़ोत्तरी,सुलतानपुर के एआरएम नागेंद्र पाण्डेय ने दी जानकारी।