सुल्तानपुर-कोटेदार पर मृतक पत्नी के नाम से तीन साल से खाद्यान्न आहरण करने लगा आरोप, डीएम के यहाँ मुकदमा दर्ज करने की हुई शिकायत,देखे पूरी रिपोर्ट।

0 540

- Advertisement -

खबर सुल्तानपुर जनपद से है जहां शिकायत कर्ता शोएब अहमद निवासी गणेनपुर कैथौली विकास खंड जयसिंहपुर ने जिलाधिकारी के यहां कोटेदार पर

- Advertisement -

कोटेदार पर मृतक पत्नी के नाम से तीन साल से खाद्यान्न आहरण करने आरोप, डीएम के यहाँ मुकदमा दर्ज करने की हुई शिकायत।

वितरण संबंधी अनियमितता किया जाना, राशन वितरण में घटतौली किया जाना, कार्ड धारकों से निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लिए जाना,कार्ड धारकों से अभद्र व्यवहार किया साथ ही मृतक महिला के नाम से तीन साल से खाद्यान्न को आहरण करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम और जिला पूर्ति अधिकारी को जांच का आदेश दिया था, जिस पर एसडीएम जयसिंहपुर द्वारा जांच को सही पाते हुए कोटे का अनुबंध समाप्त कर दिया,उसी मामले को लेकर शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी से उचित दर विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज करने और मृतक पत्नी के नाम खाद्यान्न रिकबरी किये जाने की शिकायत जिला अधिकारी रविश गुप्ता को सौंपी है।

सुल्तानपुर-अब डीएम का छुट्टा गौवंशो के पलकों पर होगा सख्त एक्शन, बे सहारा गौवंशो के सहारा बन रहे है पत्रकार सर्वेश सिंह ने डीएम से मिल कर की कार्यवाही की मांग।देखे आखिर क्या है पूरा मामला।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल को सब्सक्राइब करें।


बे सहारा गौवंशो के सहारा बन रहे है पत्रकार सर्वेश सिंह,डीएम से मिल कर की सख्त कार्यवाही की मांग।देखे आखिर क्या है मामला।