सुल्तानपुर-नए वर्ष के आगमन पर ग्राम प्रधान ने किया वैश्य समाज को एक साथ जोड़ने की कवायद।

0 175

- Advertisement -

कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान गीता कसौधन के सास श्रीमती राजदुलारी व ससुर छोटेलाल कसौधन ने महर्षि कश्यप जी व अग्रसेन महाराज जी की आरती के साथ किया शुभारंभ

कूरेभार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कसौधन ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को दी जानकारी।

- Advertisement -

कूरेभार थाने के इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार यादव भी मौके पर रहे मौजूद।

कूरेभार सुलतानपुर । नए वर्ष के आगमन पर ग्राम प्रधान ने किया वैश्य समाज को एक साथ जोड़ने की कवायत । कार्यक्रम की शुरुआत श्री अग्रसेन महाराज जी व महर्षि कश्यप जी आरती के साथ शुभारंभ हुआ । इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कसौधन ने समाजिक , बुद्धिजीवियों के साथ सम्भ्रांत लोगो को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया ।
नव वर्ष 2023 के आगमन के प्रथम दिन ग्राम पंचायत कूरेभार प्रधान गीता देवी के पति प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कसौधन ने वैश्य समाज की एकता व जागरूकता को लेकर समाजिक , बुद्धिजीवियों के साथ सम्भ्रांत , सामाजिक लोगो को सम्मान समारोह का कार्यक्रम सम्पन हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान गीता कसौधन के सास श्रीमती राजदुलारी व ससुर छोटेलाल कसौधन ने महर्षि कश्यप जी व अग्रसेन महाराज जी की आरती के साथ शुभारंभ किया । कार्यक्रम आयोजक कूरेभार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कसौधन ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया । साथ ही ग्राम सभा के लोगो को हर सम्भव मदद के साथ शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी । कहा कि हमारा लक्ष्य समाज के हर वर्ग के गरीब , असहाय के अंतिम लोगो तक के सुख दुख में शामिल होना मेरी पहली प्राथमिकता है । ऐसे नेक काम करने में हमें बड़ी खुशी मिलती है । साथ ही कार्यक्रम में शामिल रहे वैश्य समाज के लोगो का आभार जताया ।

इस दौरान अयोध्या जनपद के हैदरगंज निवासी समाजसेवी सियाराम सर्राफ अग्रहरि , विनोद अग्रहरि , रामजी कसौधन , गोमती प्रसाद कसौधन , मनोज अग्रहरि , ज्ञानचन्द्र अग्रहरि , राम अचल अग्रहरि , पन्नालाल जायसवाल , ओमप्रकाश जयसवाल , रामलाल गुप्ता , अयोध्या प्रसाद कसौधन , छेदी प्रसाद मोदनवाल समेत दर्जनों वैश्य समाज के साथ जगदम्बा प्रसाद यादव , मोबीन अहमद , कफील अहमद , मोईन खान , कल्लन भाई , बीडीसी मुंडू भाई , सुनील वर्मा , श्याम बहादुर वर्मा , राम सजीवन वर्मा समेत दर्जनों सम्भ्रांत लोगो को कूरेभार ग्राम प्रधान गीता देवी के पति प्रतिनिधि सुरेश कसौधन ने अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया । साथ ही 50 गरीब लोगों को ठंठ से बचाव को लेकर कम्बल वितरित किया । इस दौरान श्रीराम कसौधन , अनिल अग्रहरि , विजय अग्रवाल , बच्चूलाल अग्रहरि , मोतीलाल कसौधन , शीतला कसौधन , देवी प्रसाद कसौधन , संजय मोदनवाल , अरुण अग्रहरि , गंगाराम साहू , तुलसीराम साहू , राधेश्याल बरनवाल , राम प्रकाश अग्रहरि , अनिल कसौधन , विनोद कसौधन , हनुमान प्रसाद अग्रहरि , संजय अग्रहरि , गुलाब चन्द्र अग्रहरि , अखिलेश कसौधन , परशुराम जायसवाल , ओमप्रकाश जयसवाल , मोहनलाल जयसवाल , जितेन्द्र कुमार जयसवाल , दीपक अग्रहरि समेत सैकड़ो वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे ।