सुल्तानपुर-दिव्यांशु को कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में मिला गोल्ड मेडल, जनपद का बढ़ाया मान।
दिव्यांशु को कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में मिला गोल्ड मेडल तो छलकी पिता की आंखें
केएनआईटी टॉप कर बढ़ाया जिले का मान
सुल्तानपुर…होनहार बिरवान के होत चिकने पात वाली कहावत आज भी चरितार्थ होती दिख रही है । माता पिता के संघर्षों का फल बेटे की सफलता पर निहाल होता दिखाई दे रहा है । कमला नेहरू इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के अंतिम वर्ष के परिणाम घोषित हुए तो कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय में गोल्ड मेडल लेकर दिव्यांशु शुक्ला ने जनपद का मान बढ़ाया । उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांशु के पिता रामकृष्ण शुक्ला को गोल्ड मेडल की ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर संस्थान के निदेशक केएस वर्मा ने सम्मानित किया । बचपन से ही होनहार छात्र रहे दिव्यांशु ने बीटेक अपनी शिक्षा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय में केएनआईटी संस्थान से पूर्ण की है ।
बताते चलें लंभुआ तहसील के दोमुहा के रहने वाले रामकृष्ण शुक्ला वर्तमान समय में ओम नगर में निवास कर रहे हैं । दिव्यांशु का जन्म शहर के दरियापुर में हुआ था । दूसरे के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर जीवन यापन कर रहे रामकृष्ण शुक्ला के संघर्ष ने दिव्यांशु से बहुत उम्मीदें लगाई थी । बचपन से ही होनहार दिव्यांशु ने जब बीटेक की प्रवेश परीक्षा पास की तो उन्हें उम्मीद जगी बेटा कुछ ना कुछ कर दिखाएगा । विगत चार वर्षो की अनवरत मेहनत के बाद संस्थान का अंतिम परिणाम आया तो परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा । खुशियां परिवार की तब और बढ़ गई जब एक पिता ने अपने हाथ में अपने संघर्ष और बेटे की सफलता का प्रमाण पत्र लिया । प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के सामने सैकड़ों की संख्या में लोग उनके बेटे की उपलब्धियों पर तालियां बजा रहे थे वही राम कृष्ण की आंखों से खुशी के आंसुओं की धार बह रही थी । ऐसे भावनात्मक पल में उपस्थित समूह में लोग कहने लगे इमानदारी और मेहनत का फल योग्य और होनहार पुत्र के रूप में रामकृष्ण जी को मिला है । सभी शिक्षकों व अतिथियों ने दिव्यांशु के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
सुलतानपुर-कूरेभार विकास क्षेत्र में सीडीओ अंकुर कौशिक के ताबड़तोड़ आकस्मिक निरीक्षण से मची रही अफरातफरी,देखे रिपोर्ट।
सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
कूरेभार विकास क्षेत्र में सीडीओ अंकुर कौशिक का ताबड़तोड़ आकस्मिक निरीक्षण,मची रही अफरातफरी।