सुल्तानपुर-जिले कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक पद तैनात कर्मचारी सहित कई लोगो को समाज रत्न सम्मान।

0 111

- Advertisement -

जिले कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक पद तैनात कर्मचारी सहित कई लोगो को समाज रत्न सम्मान

सुल्तानपुर-पंडित राम कृपाल स्मृति सेवा समिति तेलियरगंज प्रयागराज की अगुवाई जयसिंहपुर के सबई गांव आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह व कम्बल वितरण कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी कमल कुमार श्रीवास्तव के साथ साथ राम सूरत “अनाम” व मुरलीनाथ उपाध्याय को समाज रत्न से सम्मनित किया गया।वही इसी कार्यक्रम में अधिवक्ता नवीन कुमार,ओम प्रकाश सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत व मेवालाल मौर्या को भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे वरिष्ठ समाजसेवी आत्मा राम पाण्डेय ने गरीब व बेसहारा लोगो को कम्बल वितरण करने बाद अपने संबोधन में कहा कि मानव का जीवन बहुत ही भाग्य से मिलता है।,जिस जीवन मे समाज सेवा और दूसरे की मदद और बड़ो के आदर के साथ साथ बुजुर्गों की सेवा को अपने की जीवन की मुख्य कड़ी मानना चहिए।इस मौके पर अधिवक्ता राम कुमार सिंह,अधिवक्ता शिवकुमार त्रिपाठी,अधिवक्ता तिलकधारी,बनवासी कल्याण आश्रम विभाग के संगठन मंत्री सुरेन्द्र,अधिवक्ता अभिषेक त्रिपाठी,उदयभान सिंह मौजूद रहे।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-छात्र-छात्राओं ने बैनर पोस्टर लेकर मनाया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम।