सुल्तानपुर-कड़ाके की ठंड के बीच चोरों ने एक घर पर किया हाथ साफ।

0 118

- Advertisement -

सुल्तानपुर-कड़ाके की ठंड के बीच क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं बीती रात चौकी द्वारिकागंज अंतर्गत भटपुरा बैजू का पुरवा में जावेद के घर का दरवाजा तोड़ अंदर रखे गए स्टील के दर्जनों बर्तन, चांदी की करधन चावल की बोरी जरूरी कागजात चोर चुरा ले गए पीड़ित ने बताया की खाना खाने के बाद हम सब छप्पर के नीचे सो गए थे सुबह कमरे का दरवाजा खुला देख अनहोनी की आशंका देख अंदर गया तो सारा समान बिखरा था पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। बताते चले की घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर सुदनापुर बाजार में बैंक है पुलिस की तरफ से सुरक्षा के लिए रात में सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहते है। बैंक के बगल ही शराब का ठेका है जहा देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है कई बार आस पास के लोगो ने शिकायत भी की बीते वर्ष सुदनापुर बाजार के आसपास हुई चोरियों के खुलासे न होने से चोरों के हौसले बुलंद है जो आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम देते रहते है बाजार वासियों ने कई बार पुलिस गश्त पर सवाल उठाए लेकिन नतीजा शून्य ही रहा देखने वाली बात यह है , चोरी की घटना का खुलासा पुलिस कब तक करेगी या पहले की तरह ठंडे बस्ते में डाल देगी। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।