सुलतानपुर-15 हजार के इनामिया बदमाश को कूरेभार पुलिस ने किया गिरफ्तार,गैंगेस्टर मामले मे चल रहा था फरार।

0 109

- Advertisement -

सुलतानपुर ब्रेकिंग

कूरेभार पुलिस ने 15 हजार के इनामिया बदमाश हरिकेश यादव को किया गिरफ्तार, थानाक्षेत्र के गुप्तारगंज से हुई गिरफ्तारी, चांदा थानाक्षेत्र के बैतीकला का निवासी है बदमाश, एसओ प्रवीण यादव बोले-गैंगेस्टर मामले मे फरार चल रहा था बदमाश

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या-31
दिनांक- 25.01.2023
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही ।

थाना कुरेभार
आज दिनांक 25.01.2023 को थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर की पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त 1. हरिकेश यादव पुत्र सालिकराम यादव निवासी वैतीकला थाना चाँदा जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0स0 350/22 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट 1986 को गुप्तारंगज थाना कूरेभार जनपद सुलातनपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त को आज सम्पूर्ण कार्यवाही कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

थाना करौदीकला
थाना स्थानीय पर दिनांक 06.05.2021 को पंजीकृत मु0अ0सं0 56/2021 धारा – 366 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अपहृता/पीड़िता को थाना करौंदीकला पुलिस द्वारा हिन्दुआबाद मोड़ के पास से दिनांक 25.01.2023 को सकुशल बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

थाना हलियापुर
थाना हलियापुर पुलिस मय टीम द्वारा PRV- 2846 की सूचना पर कि कस्बा हलियापुर में विक्रान्त सिंह नाम का व्यक्ति अपने पिता प्रभाकर सिंह की लाइसेन्सी रायफल से छत पर हवाई फायर कर रहा है । इस सूचना पर मौके पर पहुंच कर देखा गया तो एक व्यक्ति छत पर रायफल लिये खड़ा है मुझ प्र0नि0 द्वारा छत पर खड़े व्यक्ति से नीचे उतरने को कहा गया पर वह नीचे नहीं आया और हम पुलिस वालो को भी गाली गलौज कर धमकी देने लगा और हम पुलिस वालों के सामने भी एक हवाई फायर किया और छत से दक्षिण की तरफ उतर कर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा घर के चारों तरफ से घेरकर घर के दक्षिण बाउन्ड्री के बाहर कंक्रीट रोड़ पर लाइसेन्सी रायफल के साथ समय करीब 18.30 बजे पकड़ लिया गया । जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 11/2023 धारा 353/504/506 भा0द0वि0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त विक्रान्त सिंह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु भेजा गया ।

160 साल पहले बना गोपालदास पुल बहुत जल्द इतिहास के पन्नों में होगा दर्ज, फोरलेन पुल का होने वाला है निर्माण-सन्तोषमणि त्रिपाठी (PWD)

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


160 साल पहले बना गोपालदास पुल बहुत जल्द इतिहास के पन्नों में होगा दर्ज,फोरलेन पुल का होनेवाला है निर्माण-संतोष मणि त्रिपाठी।