अयोध्या से कूरेभार जा रही फार्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर टकराई,तीन लोग घायल

0 241

- Advertisement -

चौरे बाजार अयोध्या।

रिपोर्ट-विनोद श्रीवास्तव।
क्षेत्र के परोमा गांव के समीप बीती रात लगभग दो बजे अयोध्या से कूरेभार जा रही फार्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर अयोध्या प्रयागराज हाईवे के किनारे दक्षिण पटरी पर स्थित एक नीम के पेड़ से टकरा गयी जिसमें सवार तीन लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं। चौकी प्रभारी चौरे बाजार जनार्दन सिंह ने बताया कि गाड़ी में सवार बृजमोहन मिश्रा निवासी जूड़ा पट्टी 60बर्ष चन्द्र शेखर निवासी बड़का दूबेपुर 55बर्ष व चालक विजय कुमार सहित सभी निवासी थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर के बताये गये। बृजमोहन को जिला चिकित्सालय अयोध्या से लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफ़र किया गया है।

- Advertisement -

सुलतानपुर-डीएम व एसपी द्वारा थाना समाधान दिवस पर सुनी गयी जन समस्याएं।