नाराज होकर सुल्तानपुर पहुँचा बच्चा, जिला प्रशासन ने परिजनों को बुला कर किया हवाले।

0 117

- Advertisement -

नाराज होकर सुल्तानपुर पहुँचा बच्चा, जिला प्रशासन ने परिजनों के हवाले किया
(सुल्तानपुर)बच्चे पर मोबाइल चोरी करने का जब आरोप लगा तो वह नाराज होकर नेपाल अपनी रिस्तेदारी जाने के लिए निकल गया।लेकिन गलती से वह दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ गया और सफर करता हुआ सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन पहुँच गया।गस्त पर निकली जीआरपी ने बच्चे से पूछताछ किया।इस मामले में ट्रेन में सुरक्षा में तैनात रेलवे सुरक्षा बल को घटना पर तनिक भी जानकारी नही हुई कि इतनी दूरी का सफर अकेले एक 11 साल के बच्चे ने कैसे तय कर लिया। मामले की जानकारी होने पर सुल्तानपुर जीआरपी ने चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक सत्यार्थी श्रीवास्तव से सम्पर्क साधा।चाइल्ड लाइन से सूचना मिलते ही बाल कल्याण समिति के सदस्य/मजिस्ट्रेट शिव मूर्ति पांडेय बच्चे को लेकर जिला प्रोबेशन कार्यालय पहुँचे ।जहां डीपीओ श्री वर्मा ने बच्चे दीपक कौशल निवासी गोंडा जनपद मनकापुर क्षेत्र के मछली बाजार से उसके पिता रमेश कौशल को सूचना देकर सबूत व तथ्य के साथ बुलाया और उनके साथ बच्चे को घर भेजा।इस मौके पर प्रताप सेवा समिति के विजय विद्रोही,बिंदु गुप्ता, राम लौटना गुप्ता,बाल कल्याण समिति की ममता मिश्रा आदि रहे।

सुल्तानपुर-कूरेभार पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष को असलहों के अभिलेखीकरण के दिये निर्देश।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


कूरेभार पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष को असलहों के अभिलेखीकरण के दिये निर्देश।

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के मदरसे में आकस्मिक निरीक्षण पर मिली बड़ी खामियां,मान्यता ख़त्म करने के फरमान के बाद मचा हड़कंप,देखे रिपोर्ट।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


मदरसे में हुआ औचक निरीक्षण तो मिली बड़ी खामियां,मान्यता ख़त्म करने के फरमान के बाद मचा हड़कंप।