सुल्तानपुर-पॉलीटेक्निक केनौरा में खेल- कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन।

0 225

- Advertisement -

केनौरा(सुल्तानपुर)

भदैया विकास खण्ड के केनौरा ग्राम में स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक केनौरा सुल्तानपुर में दिनाँक 12 से 14 दिसंबर, 2022 के मध्य तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता एवं वार्षिकोत्सव का समापन दिनाँक 14 दिसम्बर,2022 को संस्था के प्रधानाचार्य राजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि राजेन्द्र वर्मा, ब्लॉक प्रमुख भदैयाँ सुल्तानपुर के कर कमलों द्वारा हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि तथा संस्था के प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि संदीप यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी सुल्तानपुर, एच0 एन0 शुक्ला, सेवानिवृत्त ट्रैनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी आई0 टी0 आई0 सुल्तानपुर, अरुण कुमार, प्रिंसिपल राजकीय आई0 टी0 आई0 सुल्तानपुर, दयानन्द सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेक्निक कनौरा सुल्तानपुर, मनीष यादव, ग्राम प्रधान कनौरा, राहुल गुप्ता, ग्राम प्रधान बालमपुर(रैनापुर), जफर अली, ग्राम प्रधान लहिया जलपापुर(वीरापुर), श्री मोहम्मद खालिद, ग्राम प्रधान पुरुषोत्तमपुर के द्वारा खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस खेल- कूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन बैडमिंटन सिंगल पुरुष तथा महिला वर्ग में टैगोर हाउस के शिवम सिंह तथा अदिति यादव ने, बैडमिंटन डबल्स पुरुष तथा महिला वर्ग में टैगोर हाउस के शिवम सिंह और शशांक शेखर की जोड़ी ने तथा संध्या कुमारी और अदिति यादव की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 1600 मीटर पुरुष दौड़ मे भाभा हाउस के रोहित सिंह, 400 मीटर पुरूष दौड़ में प्रियांशू तिवारी ने तथा 800 मीटर महिला दौड़ में गुड़िया वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, गोला फेंक में पुरुष वर्ग में शिवम जयसवाल तथा महिला वर्ग में अनीता, भला फेंक में पुरुष वर्ग में धीरज यादव तथा महिला वर्ग में नेहा, डिस्कस थ्रो में पुरुष वर्ग में धीरज यादव, महिला वर्ग में प्रिय यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिविल अध्यक्ष नन्द लाल यादव ,अशोक कुमार ,यान्त्रिक अध्यक्ष हरिओम मौर्य, डॉ अंकित सरोज ,पुष्कर सिंह, विद्युत अध्यक्ष सत्यम प्रकाश ,राघवेंद्र वर्मा,जगदम्बा प्रसाद ,डॉ राहुल सिंह ,देवेन्द्र कुमार शुक्ल, राम प्रतिज्ञा, राकेश पाल,चंदन विश्वकर्मा, चम्पावती, डॉ देवेन्द्र कुमार शुक्ल, गोपिकान्त तिवारी,ऋषभ सिंह, सुजीता यादव ,लक्ष्मी देवी,दीपचंद ,महेश कुमार,अरुण पांडेय,ओम प्रकाश भारती, श्याम कुमार, बब्लू यादव, संतोष गुप्ता, आदर्श पांडेय, विजय यादव, विजय कनौजिया,दीपचंद, भरतपाल, शशांक मिश्र ,सौरभ तिवारी ,मनोज सिंह , अमित वर्मा, चंदन यादव, सुरेश, राजेश मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

पुलिस ने ऐसे की कुर्क की कार्यवाही कि जमीन के साथ घर पर खड़ी कीमती लक्जरी वाहन को भी उठा ले गई।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


ऐसे कुर्क की कार्यवाही की कीमती जमीन से लेकर घर पर खड़ी स्कार्पियो, बीडीआई, समेत बाइक भी उठा लिया पुलिस ने,देखे रिपोर्ट।