सुल्तानपुर-गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद मिला महिला का शव।

0 119

- Advertisement -

सुल्तानपुर में 30 घंटे बाद मिला महिला का शव, गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया शव

सुल्तानपुर में मोतीगरपुर के दियरा घाट पर वृद्ध महिला का शव 30 घंटे बाद नदी से बरामद किया गया ,महिला शुक्रवार को शौच के लिए निकली थी तभी वह नदी में डूब गई गोताखोरों ने दिन भर मेहनत किया लेकिन नतीजा नहीं निकला ,आज एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची तो एक बार फिर रेस्क्यू को शुरू किया गया तो शव बरामद हुआ

- Advertisement -

काछा भिटौरा गांव निवासी मर्यादी देवी पत्नी मातादीन निषाद शुक्रवार तड़के घर से टॉर्च लेकर निकली थी काफी देर तक उसके ना लौटने पर परिजनों ने ढूंढना शुरू किया घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर गोमती नदी के तट पर टॉर्च, चप्पल, व शाल रखी मिली इससे नदी में डूबने की आशंका जताते हुए परिजनों ने प्रशासन को सूचना दिए।

इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार यादव ने लिया कूरेभार का चार्ज तो इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत मिश्र की विदाई में सभी की नम हुई आँखे।