अयोध्या-सनबीम स्कूल धूमधाम से मना रहा है अपना वार्षिकोत्सव।

0 61

- Advertisement -

सनबीम स्कूल धूमधाम से मना रहा है अपना वार्षिकोत्सव।

राजेश मिश्र

- Advertisement -

अयोध्या।

रायबरेली रोड स्थित सनबीम स्कूल में मची रही वार्षिकोत्सव की धूम सनबीम स्कूल अयोध्या द्वारा वार्षिकोत्सव एक महत्व पूर्ण त्यौहार की तरह मनाया जाता रहा है। यह विद्यालय के लिए आकर्षण का केन्द्र है। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 18 दिसंबर को वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ दीपक मधोक, चेयरमैन सनबीम ग्रुप ऑफ एडूकेशनल इंस्टीट्यूशन्स, श्रीमती भारती मधोक डायरेक्टर सनबीम ग्रुप ऑफ एडूकेशनल इंस्टीट्यूशन्स व हर्ष मधोक उपस्थित रहे। विद्यालय के चेयरमैन सोहनलाल यादव, निदेशक बृजेश यादव व श्रीमती मेघा यादव सहित विद्यालय प्रबन्धन कमेटी के सभी सदस्य वहाँ उपस्थित रहे। शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुँचे व कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दीपक मधोक, श्रीमती भारती मधोक व हर्ष मधोक के कर कमलों द्वारा तुलसी चौरा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक सोहनलाल यादव निदेशक, बृजेश यादव, श्रीमती मेघा यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि भाटिया उप प्रधानाचार्या श्रीमती पलक खन्ना व हेड मिस्ट्रेस श्रीमती तमन्ना मदनानी उपस्थित रहे। इस उपलक्ष्य में छात्र छात्राओं द्वारा स्वागतगीत व नृत्य की भव्य प्रस्तुति की गई। इसी क्रम में नौनिहालों ने एक के बाद एक मन्त्रमुग्ध कर देने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें जुगल बंदी, भगवद्गीता व पञ्चतत्व जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा के महत्व व महिला सशक्तिकरण को बखूबी दर्शाया गया। साथ ही साथ नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए छात्र छात्राओं ने मूक अभिनय की प्रस्तुति की। इसी क्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा भाषण दिया गया। उन्होंने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल की निदेशिका ने छात्र/छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस प्रकार की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया। साथ ही साथ विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय की वार्षिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम को विराम देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या ने उपस्थित दर्शकों व गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद देते हुए ‘छात्र/छात्राओं के प्रदर्शन की प्रशंसा की।

पति-पत्नी के जीवन में मिठास घोल रहीं हैं चित्रा सिंह आखिर क्यों आ गई है चर्चा में, देखे पूरी रिपोर्ट।