DPRO के निष्प्रयोज्य GI पाईप के नए प्रयोग पर डीएम रवीश गुप्ता व सीडीओ अंकुर कौशिक ने की सराहना,देखे पूरी खबर।

0 263

- Advertisement -

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल सौराई, विकास खण्ड भदैयॉ का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

जिलाधिकारी द्वारा निष्प्रयोज्य जी0आई0 पाइप का अभिनव प्रयोग कर बनाये गये टीन शेड के लिये जिला पंचायतराज अधिकारी कि की गयी सराहना।

- Advertisement -


DPRO के निष्प्रयोज्य पाईप के अभिनव प्रयोग पर डीएम सीडीओ ने की सराहना,देखे पूरी खबर।

     सुलतानपुर 22 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा गुरूवार को निष्प्रयोज्य जी0आई0 पाइप से बने टीन शेड वाले गोवंश आश्रय स्थल सौराई, विकास खण्ड भदैयॉ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा दैनिक सत्यापन रजिस्टर का अवलोकन किया गया, जिसमें कुल 351 (210 मादा व 141 नर) गोवंश संरक्षित पाये गये।
    जिलाधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल पर निष्प्रयोज्य पाइप से बने टीन शेड का अवलोकन किया गया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती के इस अभिनव प्रयोग की सराहना की गयी। जिलाधिकारी द्वारा इस प्रयोग को सभी नई व पुरानी गोशालाओं में प्रयोग किये जाने की बात कही गयी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि यहाँ नर व मादा गोवंशों के लिये अलग-अलग टीन शेड बनाया गया है। गोवंशों को सर्दी से बचाव हेतु अलग से टीन शेड तैयार कर उसे त्रिपाल से ढका गया है। इसी के बगल में बीमार गोवंशों के लिये अलग से एक बाड़ा बनाया गया है, जिसमें एक बीमार गोवंश को संरक्षित किया गया है। निरीक्षण के दौरान पर्याप्त मात्रा में भूषा व चारा उपलब्ध था। 
    जिलाधिकारी द्वारा निष्प्रयोज्य पाइप से टीन शेड बनाकर गोवंशों को संरक्षित करने तथा इस पहल को व्यापक रूप से प्रचारित करने हेतु मीडिया कार्यशाला को भी सम्बोधित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि निष्प्रयोज्य पाइप का प्रयोग कर गोवंशों को संरक्षित करना एक बेहतर उपाय है। इसमें लागत भी कम आती है तथा फर्जी तरीके से बोरिंग करने पर भी प्रतिबंध लगता है। इसी प्रकार अन्य गोशालाओं, विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में जहां किचन नहीं है, वहां टीन शेड का किचन बनाया जा सकता है। 
    मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा निष्प्रयोज्य पाइप से बनाये गये टीन शेड की सराहना की गयी। उन्होंन कहा कि कम लागत में गोवंशों को संरक्षित करने का एक बेहतर उपाय है। इससे किसानों को भी लाभ मिलेगा तथा आवारा गोवंशों से फसल को सुरक्षित रख सकेंगे। 

इस अवसर पर जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, खण्ड विकास अधिकारी भदैयॉ दिव्या सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी चन्द्र प्रकाश पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे।

: डीएम व सीडीओ द्वारा ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम पंचायत भदैयॉ, ब्लाक भदैयॉ में निर्माणाधीन सोकपिट गड्ढे का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

   सुलतानपुर 22 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा गुरूवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम पंचायत भदैयॉ (5 हजार प्लस जनसंख्या वाले ग्राम पंचायत) में निर्माणाधीन कूडा़ निस्तारण केन्द्र (आर.आर.सी. सेन्टर) का औचक निरीक्षण किया गया।
  निरीक्षण के दौरान कूड़ा निस्तारण केन्द्र पर सोकपिट गड्ढे का कार्य पूर्ण पाया गया तथा बाउण्ड्रीवाल बनाया जा चुका है। ज्ञात हो कि इस योजना के तहत ठोस व तरल अपशिष्ट एकत्रीकरण के साथ पृथककरण भी किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित ग्राम प्रधान/कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि कार्य मानक के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 

इस अवसर पर जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, खण्ड विकास अधिकारी भदैयॉ दिव्या सिंह व ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।