हसरत मोहानी का लिखा यह शेर जिले की महिला पुलिस अधिकारी चित्रा सिंह पर बैठती हैं सटीक।
महिलाओें को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं महिला पुलिस ऑफिसर चित्रा सिंह।
हसरत मोहानी की लिखा यह शेर जिले की महिला पुलिस अधिकारी चित्रा सिंह पर बैठती हैं सटीक।
सुलतानपुर ।हसरत मोहानी ने लिखा है ” कुछ लोग हैं जो वक़्त के सांचे में ढल गए , कुछ लोग थे जो वक़्त के सांचे बदल गए ” हसरत मोहानी की लिखा यह शेर जिले की महिला थाना प्रभारी महिला पुलिस अधिकारी चित्रा सिंह पर सटीक बैठती हैं । जी हां ! हम आपको ऐसी जांबाज महिला अधिकारी से रूबरू करा रहें हैं जो पिछले कुछ वर्षों से महिला अपराध , महिला उत्पीड़न और बाल विवाह रोकने के लिए निरन्तर लगी हुई है और सामाज में फैली कुरीतियों पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं । चित्रा सिंह वर्तमान में महिला थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत है। उन पर इस दौरान कई बार राजनीतिक दबाव भी बनाए गए पर वे अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटीं। उन्होंने हिम्म्त नहीं हारी और लड़कियों , महिलाओं विशेष तौर पर कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए निडर होकर अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ कर पालन करती रहीं।
उनका कहना हैं कि अगर महिलाएं और लड़कियां स्वयं जागरुक हो तो महिलाओं का शोषण और दमन कोई कर ही नही सकता।
महिला पुलिस ऑफिसर चित्रा सिंह के दावे की माने तो, अगर मां दोस्त बन जाए तो महिलाओं और लड़कियों से जुड़ी हुई कई समस्याएं भी अपने आप हल हो जाएगीं।
मां—बाप बच्चों के सबसे अच्छे काउंसलर होते हैं। सही संस्कार और अच्छी परवरिश हमें अच्छा इंसान बनाती है। जिले में जब भी पुलिस महकमें में जांबाज ,ईमानदार महिला पुलिस अधिकारी की बात होती है तो उनमें महिला थाना प्रभारी चित्रा सिंह का नाम सबसे पहले लिया जाता है। अपनी सार्थक सोच और अनोखी पहल के दम पर अपनी अलग पहचान रखने वाली चित्रा सिंह की नीति “जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट वूमेन क्राइम” की रही है और महिलाओं के बीच जाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं ।
वे कहती हैं कि हमने जब से वर्दी पहनी है ,तभी से महिलाओं के खिलाफ होने वाली घटनाओं, अपराधों की रोकथाम के लिए वो हमेशा प्रयासरत रही हैं । चित्रा सिंह अपने संवेदनशील और दयालु स्वभाव के चलते हर गरीब और जरुरतमंद की मदद करने के लिए जानी जाती हैं । सच कहें तो चित्रा सिंह पुलिस की खाकी वर्दी पहनने के बाद भी पुलिस अधिकारी कम सामाजिक कार्यकर्ता अधिक लगती हैं । उन्होंने ईमानदारी और हिम्मत से अपनी ड्यूटी करते हुये पुलिस महकमें में अपनी एक अलग पहचान बनायी हुई है । इस वक्त वर्तमान में चित्रा सिंह सुल्तानपुर जनपद में महिला थाना की इंचार्ज हैं।
बाबा की बुलडोजरपुलिस ने कर दी कुर्क की अब तक की बड़ी कार्यवाही,क्षेत्र में मच गया हड़कंप,जनपद में बन गई चर्चा का विषय,देखे पूरी रिपोर्ट।
सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
बाबा की पुलिस ने कर दी कुर्क की बड़ी कार्यवाही,क्षेत्र में मच गया हड़कंप,जनपद में बन गई चर्चा का विषय।