सुल्तानपुर-मोपेड सवार बुजुर्ग को बचाने में अनियंत्रित रोड़वेज बस ने युवक को मारी टक्कर,घायल युवक लखनऊ रेफेर।

0 421

- Advertisement -

खबर सुलतानपुर जनपद से आ रही है जहां कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार में एक सड़क हादसा हो गया। जिसमे विक्की सवार बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी जो गम्भीर रूप से घायल हो गया।

- Advertisement -


मोपेड सवार बुजुर्ग को बचाने में अनियंत्रित रोड़वेज बस ने युवक को मारी टक्कर,लखनऊ रेफेर।


बताते चले कि सुल्तानपुर की तरफ से आ रही रोडवेज बस जैसे ही पुरे नीलकंठ का पुरवा मोड़ के पास पहुँची तो वही विक्की सवार बुजुर्ग के अचानक रोड पर आ जाने से रोडवेज बस स्कूटी सवार बुजुर्ग को बचाने के लिए अनियंत्रित हो कर विपरीत दिशा में भागी तभी साइकिल से आ रहे
युवक आयूष मिश्रा पुत्र शुशील कुमार मिश्र बस की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें आनन फानन में स्थानी लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार उछलकर बस के शीशे से टकराया और रोड पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया,सूचना लगते ही कूरेभार की पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल शुरू की।वही सूचना आ रही है कि घायल व्यक्ति को सुल्तानपुर से लखनऊ के लिए रिफर किया गया है।बताते चलें कि रोडवेज बस पर सफर कर रहे यात्री ने बताया कि बस में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है लेकिन साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।–

जनपद की पहली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बहुमंजिला इमारत बन कर तैयार, फाइनल टचअप पर हैं बिल्डिंग,एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विजय कुमार ने दी जानकारी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब।


जनपद की पहली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बहुमंजिला इमारत बन कर तैयार, फाइनल टचअप पर हैं बिल्डिंग।