सुल्तानपुर-फर्जी अफसरों (GST) की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से उठी मांग।

0 105

- Advertisement -

सुल्तानपुर फ्लैश

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के व्यापारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को लिखित भेजी अपनी समस्या।

- Advertisement -

व्यापारियों की समस्याओं का मेन बिंदु-

40 लाख से कम टर्नओवर करने वाले व्यापारियों के यहाँ सर्वे, छापे पर जताई आपत्ति,

व्यापारियों की मानें तो वाणिज्य कर के अधिकारियों द्वारा बाजारों में जाकर व्यापारियों से कहा जाता है कि हमको है शासन से है लिस्ट प्राप्त,

वाणिज्य कर के अधिकारियों की इन बातों से व्यापारियों में है भय व्याप्त,

जी एस टी लागू होने के तुरंत बाद ही लाकडाउन के प्रभाव से व्यापारियों में भारी अस्थिरता का है माहौल।

पंजीयन बढ़ाने के नाम पर जी एस टी अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही को व्यापारियों ने बताया गलत।

व्यापारी देश हित में बढ़चढ़ कर राजस्व में दे रहा योगदान।

जी एस टी में रजिस्टर्ड व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर पुलिस बल को साथ लेकर सर्वे,छापे की कार्यवाही से व्यापारियों में बनाया जा रहा भय का वातावरण।

मानवीय भूलों को आधार बनाकर लाखों रुपये जुर्माना आरोपित कर जेल भेजने का डर पैदा करके जबरन जमा करवाये जाने को बताया गलत।

मनोज अग्रवाल,मो खालिक खान,सोहरत अली, रब्बानी,फिरोज खान,इमरान खान,इरफान हैदर,के साथ दर्जनों की संख्या में आज व्यापारियों का एक समूह अपनी समस्याओं को लेकर पहुँचा था जिलाधिकारी कार्यालय।
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग

फर्जी वाणिज्य कर अधिकारी बनकर व्यापारियों से आर्थिक उगाही कर रहे फर्जी अफसर। अवैध वसूली को मुद्दा बनाते हुए कलेक्ट्रेट में लामबंद हुए व्यापारी नेता। डीएम कार्यालय पर लामबंद हुए व्यापारी , किया गुस्से का इजहार। तत्काल प्रभाव से फर्जी अफसरों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की जिलाधिकारी से उठी मांग। डीएम ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का दिया आश्वासन। व्यापारी नेता रवींद्र त्रिपाठी बोले, जल्द कार्रवाई ना हुई तो व्यापारी करेंगे बड़ा आंदोलन।

सुल्तानपुर अपडेट न्यूज़

जीएसटी सर्वे के तहत की जा रही छापेमारी पर लगी रोक।

शासन के अग्रिम आदेशों तक जीएसटी छापेमारी को किया गया स्थगित।

जिले के वाणिज्य कर डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद नाज़िम बोले, शासन के अग्रिम आदेशों तक स्थगित की गई है छापेमारी, सामान्य क्रम में होंगे कार्य। टैक्स बकायदार प्रभारी व कमिश्नर स्तर पर सहायता लेकर कर सकते हैं जमा।

आइएएस अधिकारी अंकुर कौशिक के आकस्मिक निरीक्षण पर संबंधित विभाग में मची रही अफरा तफरी,कई पर हुई लिखापढ़ी।