सुल्तानपुर-प्रधानों को मनाने पहुंचे डीपीआरओ- डीडीओ लौटे निराश, तबादले पर अड़े रहे जनप्रतिनिधि।

0 209

- Advertisement -

प्रधानों को मनाने पहुंचे डीपीआरओ- डीडीओ लौटे निराश, तबादले पर अड़े जनप्रतिनिधि

सुल्तानपुर : खंड विकास अधिकारी दुबेपुर संदीप सिंह के खिलाफ प्रधान लगातार दूसरे दिन भी आंदोलित हैं।‌ विकास कार्यों में कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए प्रधान आंदोलन की राह पर हैं। समझाने बुझाने और मनाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती और जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय शुक्रवार को दुबेपुर ब्लॉक पहुंचे। जहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे प्रधानों को समझा-बुझाकर धरना खत्म करने का आवाहन किया गया। इस दौरान प्रधानों ने एक स्वर में कहा कि जब तक खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह नहीं हटाए जाएंगे । तब तक प्रधानों का प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रधान संघ अध्यक्ष नरेंद्र सिंह और रिंकू सिंह ने बताया कि तबादला आदेश आने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-नववर्ष को लेकर आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया अभियान,कई जगह की गई छापेमारी।