सुल्तानपुर-नववर्ष को लेकर आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया अभियान,कई जगह की गई छापेमारी।

0 99

- Advertisement -

आबकारी व पुलिस का चला
नव वर्ष के मद्देनजर ।
विशेष प्रवर्तन अभियान


आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा व मोतिगरपुर, पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया अभियान


- Advertisement -

आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी सुलतानपुर, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर,व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को आबकारी संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया अभियान।मोतिगर पुर थाना अन्तर्गत बेलहरी, गोमती नदी कछार आदि गांवों , में तथा गोमती नदी कछार
में छापेमारी की गईं ,500 kg लहन व 5 भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया।एक व्यक्ति को 5ली अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर एक अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई । टीम में आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही अनिल कुमार वर्मा , अभिनव कुमार सिंह,शेष प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।। आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि नवबर्ष के मद्देनजर सतर्कता की दृष्टि से छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।व वाहनों को जांच किया जा रहा। गांव वासियों को अनधिकृत शराब के सेवन से होने वाले दुष् परिणाम से जागरूक किया गया।

सुल्तानपुर-तीन घरों में लगभग सवा करोड़ के जेवरात चोरी होने की आ रही है सूचना,बीती देर रात की घटना।