सुल्तानपुर-दहेज की बलि चढ़ी मां और तीन साल की बच्ची,जला कर हत्या करने का लगा आरोप।

0 301

- Advertisement -

खबर सुल्तानपुर जनपद से है जहां एक महिला और तीन साल की बच्ची के जलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ एसपी सोमेन बर्मा मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की,वही मायके पक्ष दहेज में जला कर मारने का आरोप लगा रहा है, फिलहाल पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर पति समेत चार के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

- Advertisement -


दहेज की बलि चढ़ी एक और मां और तीन साल की बच्ची,जला कर हत्या करने का लगा आरोप।

Vo – दरअसल ये मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के सूरापुर स्थित तवक्कलपुर नगरा का है। जहां जानकारी मिल रही है कि गांव के निवासी अरविंद चौरसिया की पत्नी लक्ष्मी ने अपनी तीन साल की मासूम बेटी रिद्धि उर्फ गौरी के साथ आग लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मायके वालों को हुई तो वो भी मौके पर पहुंचे। तब तक पुलिस भी आ गई। मायके वालों के सामने पंचायत नामा भर कर दोनों शव को पोस्टमार्टम में भेजा है। साथ ही मृतका लक्ष्मी की मां बरफा देवी की तहरीर पर पति अरविंद चौरसिया, ससुर चंद्रराम चौरसिया, सास राजकुमारी देवी और देवर गोलू चौरसिया के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। मां की तहरीर पर मुकदमादर्ज करते हुये मुख्य आरोपी पति अरविंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि मृतका लक्ष्मी का मायका आजमगढ़ जिले के फूलपुर में है। उसकी मां बरफा देवी पत्नी स्व. मुरली चौरसिया ने बताया कि उनकी लक्ष्मी का विवाह 12 मई 2018 को उन्होंने रविंद चौरसिया के संग हिन्दू रीति-रेवाज के साथ अपनी हैसियत के अनुसार किया था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही दामाद अरविंद चौरसिया और उसके घर वाले दहेज को लेकर ताना मारते जो बेटी ने मुझे बताया था। यही नहीं मेरी जमीन प्राप्त करने के लिये भी ये लोग बेटी पर दबाव बनाते थे। कहते थे कि तुम्हारा लड़का विक्रम चौरसिया मंदबुद्धि है तुम अपनी जमीन मुझे दे दो। मुझे विश्वास है कि कम दहेज और जमीन की लालच में इन लोगो ने पुत्री के साथ मेरी नतिनी रिद्धि उर्फ गौरी की जलाकर हत्या कर दी है।

बाइट – एसपी सोमेन वर्मा।

सांसद मेनका का तेवर शनिवार को भ्रष्टाचार पर दिखा बेहद सख्त,पैसा भी लौटाए ,नौकरी भी नहीं करने दूंगी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


भ्रस्टाचार पर मेनका गांधी ने दिखाए सख्त तेवर,मैं उसे नौकरी नही करने दूँगी।