सुल्तानपुर-कस्बे में ग्यारह हजार की लाइन के तार टूटने से बड़ा हादसा होते होते बचा।

0 113

- Advertisement -

11 हजार की लाइन टूटी, अंधेरे में डूबा‌ इलाका

सुल्तानपुर : कस्बे में ग्यारह हजार की लाइन के तार टूट जाने से बड़ा हादसा होते होते बच गया।जिसके सुबह से देरशाम तक चांदा और आसपास के तमाम इलाके में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है। विद्युत आपूर्ति ठप होने से एक लाख से अधिक की आबादी हलकान में रही। उपखंड अधिकारी अमित दुबे ने बताया कि आपूर्ति सामान्य करने के लिए प्रयास जारी है।
उपकेंद्र ढाखापुर, किंदीपुर के उपभोक्ताओ को बुधवार की सुबह चार बजे से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। पता चला कि तैतीस केवी पारेषण लाइन में फाल्ट के चलते आपूति बाधित है। दोपहर बाद टेस्ट के दौरान ग्यारह हजार की लाइन कस्बे में टूट कर गिर बड़ा हादसा होते होते बचा। देर शाम सात बजे तक आपूर्ति नही मिलने से उपभोक्ता हलकान में है। उपखंड अधिकारी अमित दुबे ने बताया कि तकनीकी कमी को दूर कर लिया गया है। शीघ्र ही आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-प्रशिक्षण में सीखीं बारिकियोंको छात्रों तक पहुंचाएं शिक्षक। ब्लाक प्रमुख।