सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा निर्माणाधीन आर0आर0सी0 सेन्टर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

0 190

- Advertisement -

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम बंधुआकलां, ब्लाक दूबेपुर में निर्माणाधीन आर0आर0सी0 सेन्टर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

सोकपिट गडढे की गुणवत्ता संतोषजनक नही मिलने पर सचिव ग्राम पंचायत के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस

- Advertisement -

  सुलतानपुर 18 दिसम्बर/ मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम बंधुआकलां, ब्लाक दूबेपुर में निर्माणाधीन आर0आर0सी0 सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान फर्श छोड़कर शेष कार्य पूर्ण हो गया है। निर्माणाधीन नाडेप के तहत सोकपिट गडढे के निरीक्षण के दौरान सोकपिट गडढे की गुणवत्ता संतोषजनक नही पायी गयी। जिस हेतु सम्बन्धित सचिव ग्राम पंचायत के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस निर्गत किये जाने एवं गुणवत्तायुक्त कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

प्राथमिक शिक्षक संघ युवा प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र रॉव तो मंत्री राजकुमार बनें