मुख्य विकास अधिकारी अंकुर द्वारा टी0एच0आर0 प्लान्ट दूबेपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

0 112

- Advertisement -

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा टी0एच0आर0 प्लान्ट दूबेपुर किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

सुलतानपुर 27 दिसम्बर/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर द्वारा टी0एच0आर0 प्लान्ट दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्धारित वेंडर्स द्वारा एस0एम0पी0 न उपलब्ध कराने के कारण प्लान्ट संचालित नही किया जाना पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तत्काल वेंडर्स से एस0एम0पी0 प्राप्त कर प्लान्ट संचालित कराने के निर्देश दिये गये।

- Advertisement -

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

आवास योजना में अमेठी सीडीओ सान्या छाबड़ा की अपील, अगर कोई मांग रहा है अबैध रूप से पैसा तो होगी कार्यवाही।

हसरत मोहानी की लिखी यह शायरी जिले की महिला पुलिस अधिकारी चित्रा सिंह पर बैठती हैं सटीक,देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


हसरत मोहानी की लिखी यह शायरी जिले की महिला पुलिस अधिकारी चित्रा सिंह पर बैठती हैं सटीक।