धनपतगंज पुलिस द्वारा 83 डिब्बा केस्ट्राल एक्टिव मोबिल के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।

0 225

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या-322
दिनांक- 30.11.2022
जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही

- Advertisement -

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0स0 572/22 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित चल रहे अभियुक्त 1.मुजहिद पुत्र शकील अहमद 2.जर्रार पुत्र शकील अहमद नि0गण तियरी मछरौली थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को ग्राम तियरी मछरौली से गिरफ्तार किया गया।

थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त नीलाम्बर मिश्रा पुत्र विक्रमादित्य मिश्रा निवासी ग्राम बघराजपुर (लोहंगी) थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को एक 210 लीटर का ड्रम लोहे का जिसमें करीब 125 ली0 मोबिल आयल , व एक 210 ली0 का ड्रम लोहे का खाली व दो कीप लोहे की व तेल नापने का उपकरण एक लीटर का एक अदद व आधा लीटर का एक अदद व चार गत्ते में एक एक लीटर का 80 डिब्बा केस्ट्राल एक्टिव मोबिल आयल व 03 डिब्वा केस्ट्राल एक्टिव मोबिल आयल कुल 83 डिब्बा व एक अदद आयल डिस्पेन्सर तेल निकालने वाली मशीन प्लास्टिक की पाइप लगी हुई के साथ गिरफ्तार किया गया जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 245/2022 धारा 420/467/468/471/486 भादवि व 63 कोपीराइट एक्ट 1957 पंजीकृत कर पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार करने का स्थान– कस्बा धनपतगंज वाफासला 01 किमी उत्तर थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर

बरामदगी…….. अभियुक्त से एक 210 लीटर का ड्रम लोहे का जिसमें करीब 125 ली0 मोबिल आयल , व एक 210 ली0 का ड्रम लोहे का खाली व दो कीप लोहे की व तेल नापने का उपकरण एक लीटर का एक अदद व आधा लीटर का एक अदद व चार गत्ते में एक एक लीटर का 80 डिब्बा केस्ट्राल एक्टिव मोबिल आयल व 03 डिब्वा केस्ट्राल एक्टिव मोबिल आयल कुल 83 डिब्बा व एक अदद आयल डिस्पेन्सर तेल निकालने वाली मशीन प्लास्टिक की पाइप लगी हुई

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पाण्डेय थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 देबेन्द्र बहादुर सिंह थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
  3. का0 मंगल सिंह यादव थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर थाना को0देहात
    थाना को0देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 517/22 धारा 304/506 भादवि सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1- सुरेश पुत्र नन्हकू 2- सोमई वनवासी पुत्र केश नारायण नि0 गण बसंतपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण के घर से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी टीम – 1.उ0नि0 आनन्द गौतम
2.का0 लोकेन्द्र कुमार,
3.का0 शैलेन्द्र कुमार

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना करौंदीकला से 02, थाना धनपतगंज से 01, थाना लम्भुआ से 04, कुल 07 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

सुल्तानपुर जनपद में भी बन रहा है पीपे वाला पुल,दिसम्बर माह में आवागमन होगा शुरू।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब।


सुल्तानपुर जनपद में बन रहा है पीपे वाला पुल, दिसम्बर माह से हो जाएगा आवागमन शुर।