ड्राइवर पर हमला करने के मामले में होगी विभागीय जांच-आर.एम (अयोध्या परिक्षेत्र)

0 103

- Advertisement -

ड्राइवर पर हमला करने के मामले में होगी विभागीय जांच:-आर.एम (अयोध्या परिक्षेत्र)

(सुल्तानपुर)अयोध्या से चलकर सुल्तानपुर रोड वेज परिसर में निरीक्षण करने पहुँचे एआरएम विमल राजन हुए शख्त, कहा की अराजकता फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई ।

- Advertisement -

अयोध्या परिक्षेत्र के आर.एम विमल राजन ने निरीक्षण के दौरान परिसर में चहुँओर यूरिन की बदबू से मुँह पर लगाया रुमाल

लगातार बदस्थति में पहुँचा रोड वेज परिसर

दो दिन पूर्व शराब के नशे में ड्राइवर पर हुआ था सुनियोजित हमला

तमाम मुश्किलों से नगर कोतवाली पहुँचा था घायल,लेकिन अभी तक नही हुआ मेडिकल

मारपीट करने वाला आरोपित ड्राइवर आरएम के आने की भनक लगते ही परिसर से खिसका

ज्ञात हो कि पीड़ित ड्राइवर ने एआरएम को दी है दरख़्वास्त लेकिन अभी तक नतीजा शून्य।

धनपतगंज पुलिस द्वारा 83 डिब्बा केस्ट्राल एक्टिव मोबिल के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।