आवास योजना में अमेठी सीडीओ सान्या छाबड़ा की अपील, अगर कोई मांग रहा है अबैध रूप से पैसा तो होगी कार्यवाही।

0 126

- Advertisement -

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों से किसी को भी अवैध रूप से धनराशि ना देने की सीडीओ ने की लाभार्थियों से अपील

        सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी ने आवास प्राप्त लाभार्थियों से सीधा अपील की है कि "प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत भारत सरकार द्वारा आवास प्लस सूची में से बीते वर्ष 2022 23 में ग्राम पंचायतों को सीधा आवास आवंटित किए गए हैं आवास प्लस की स्थाई पात्रता सूची के आधार पर क्रम से पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार आवास आवंटित किया जा रहा है ग्राम प्रधान पंचायत सचिव अथवा किसी अधिकारी एवं कर्मचारी को कोई विशेष अधिकार नहीं है कि यह किसी भी लाभार्थी को आवास दिला सके चयनित लाभार्थियों के खाते में शासन स्तर से सीधा ₹ 1,20,000.00 तीन किस्तों के रूप में आवास निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध कराई जाती है जिस पर स्वयं लाभार्थी का हक है यदि आवास दिलाने हेतु कोई अवैध रूप से धनराशि की मांग करता है तो उस संबंध में संबंधित विकास खंड के खंड विकास अधिकारी के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर उन्हें उस प्रकरण से अवगत कराएं इसके साथ ही जनपद स्तर पर परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के दूरभाष नंबर 9454465473 पर भी सूचित करें।"

विकास खंडवार खंड विकास अधिकारियों का दूरभाष नंबर निम्नवत है :-

- Advertisement -

BDO Amethi-9454465481
BDO Bahadurpur-9454465487
BDO Bhadar-9454465484
BDO Bhetua-9454465483
BDO Gauriganj-9454465480
BDO Jagdishpur-9454465476
BDO Jamo-9454465478
BDO Musafrikhana-9454465477
BDO Sangrampur-9454465482
BDO Shahgarh-9454465479
BDO Shukul Bazar-9454465475
BDO Singhpur-9454465485
BDO Tiloi-9454465486

सुल्तानपुर-मुख्य विकास अधिकारी अंकुर द्वारा टी0एच0आर0 प्लान्ट दूबेपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

हसरत मोहानी की लिखी यह शायरी जिले की महिला पुलिस अधिकारी चित्रा सिंह पर बैठती हैं सटीक,देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


हसरत मोहानी की लिखी यह शायरी जिले की महिला पुलिस अधिकारी चित्रा सिंह पर बैठती हैं सटीक।