आइएएस अधिकारी अंकुर कौशिक के आकस्मिक निरीक्षण पर संबंधित विभाग में मची रही अफरा तफरी,कई पर हुई लिखापढ़ी।

0 185

- Advertisement -

आइएएस अधिकारी अंकुर कौशिक ने दोस्तपुर से गोसैसिंहपुर तक तमाम जगहों पर किया आकस्मिक निरीक्षण, संबंधित विभाग में मची रही अफरा तफरी।

गोवंश आश्रय स्थल पर सीडीओ अंकुर कौशिक ने किया निरीक्षण,सचिव और ग्राम पंचायत का वेतन अग्रिम आदेशो तक किया बाधित।

- Advertisement -

सीडीओ अंकुर कौशिक ने गोवंश आश्रय स्थल हड़ई, विकास खण्ड दोस्तपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें 42 गोवश (16 नर तथा 26 मादा) संरक्षित और स्वस्थ्य पाये गये। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि शेड एवं दीवार के पास गैपिंग पर ठंड से बचाव हेतु बोरे लगवाये गये है। निर्देशित किया गया कि तत्काल बोरे के स्थान पर मोटी पन्नी लगवायी जाये तथा इस सम्बन्ध में सम्बन्धित सचिव, ग्राम पंचायत का वेतन अग्रिम आदेशो तक बाधित किया गया।

बाउण्ड्रीवाल के मध्य में डीप होल बनवाये जाने के सीडीओ ने दिया निर्देश।

प्राइमरी विद्यालय पहाड़पुर रायपट्टी, विकास खण्ड दोस्तपुर में मनरेगा के तहत निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल का सीडीओ अंकुर कौशिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि बाउण्ड्रीवाल में ऊपर की ओर डीप होल निर्मित कराया गया है। जबकि मानक के अनुसार बाउण्ड्रीवाल के मध्य में डीप होल बनवाया जाना चाहिये। मानक के अनुसार डीप होल 02 दिवस में बनवाये जाने के निर्देश दिये गये।

पंचायत विभाग के अवर अभियन्ता के पास वांछित अभिलेख नही मिलने पर सीडीओ अंकुर कौशिक ने दिया निर्देश।

[ ओ0डी0एफ0 प्लस गोसैसिंहपुर में निर्माणाधीन आर0आर0सी0 सेन्टर का सीडीओ अंकुर कौशिक निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित पंचायत विभाग के अवर अभियन्ता के पास वांछित अभिलेख नही पाये गये। उक्त अभिलेख तत्काल उपलब्ध कराने के सम्बन्धित को निर्देश दिये गये।

सोक पिट का निरीक्षण में सीडीओ अंकुर कौशिक ने विकास अधिकारी (पंचायत) एवं सचिव ग्राम पंचायत का वेतन अग्रिम आदेशो तक किया बाधित

[ प्राइमरी विद्यालय गोसैसिंहपुर प्रथम मे निर्माणाधीन सामुदायिक सोक पिट का सीडीओ अंकुर कौशिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सोक पिट में गड्ढा व चिनाई का कार्य पूर्ण हो गया है, परन्तु सचिव, ग्राम पंचायत द्वारा बिना वांछित अभिलेख के भुगतान कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं सचिव ग्राम पंचायत का वेतन अग्रिम आदेशो तक बाधित किये गये।

सुल्तानपुर-दहेज की बलि चढ़ी मां और तीन साल की बच्ची,जला कर हत्या करने का लगा आरोप।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


दहेज की बलि चढ़ी एक और मां और तीन साल की बच्ची,जला कर हत्या करने का लगा आरोप।