सुल्तानपुर-रनर प्रत्याशी इंद्रावती जीतकर बनी ग्राम प्रधान

0 218

- Advertisement -

पुनर्मतगणना में देहली ग्राम प्रधान अरविंद यादव हारे

रनर प्रत्याशी इंद्रावती जीतकर बनी ग्राम प्रधान

- Advertisement -

सुल्तानपुर-धनपतगंत ब्लाक की देहली ग्राम सभा की पुनः मतगणना में परिणाम आ जाने के बाद वर्तमान ग्राम प्रधान अरविंद यादव 133 मतों के अंतर से हार गए।चुनाव बाद हुई मतगणना में रनर रही प्रत्याशी इंद्रावती यादव से 133 वोट से मौजूदा ग्राम प्रधान हार गए। मतगणना में गड़बड़ी को लेकर रनर रही प्रत्याशी इंद्रावती यादव के मतगणना एजेंट विशाल शुक्ला ने न्याय की गुहार लगाई थी।एसडीएम बल्दीराय ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद पुनर्मतगणना के आदेश दिए थे।मौजूदा प्रधान ने न्यायालय में अपील किया था जो सुनवाई के बाद खारिज हुआ था।डेढ़ साल की लंबी लड़ाई के बाद रनर रही प्रत्याशी को आखिरकार न्याय मिल ही गया।पूर्व ग्राम प्रधान देहली रहे विशाल शुक्ला ने पीड़ित प्रत्याशी की पैरवी कर न्याय दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है।

सुल्तानपुर-मुख्यमंत्री सड़क गड्ढा मुक्त अभियान में 95 फीसदी सड़क हुई गड्ढा मुक्त-विजय कुमार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर।