सुल्तानपुर-यातायात विभाग की तरफ से गार्डों को दी गई रेडियम जैकेट, मिला सुरक्षा का कवच।

0 82

- Advertisement -

32 रात्रिकालीन गार्ड को दी गई रेडियम जैकेट, मिला सुरक्षा का कवच

सुल्तानपुर : रात्रिकालीन गार्ड को यातायात विभाग की तरफ से सुरक्षा जैकेट प्रदान की गई है। रेडियम युक्त सुरक्षा जैकेट पर ऐसे यातायात चिन्ह और पुलिस का होल मार्क बना हुआ है। जिससे आसानी से बाइक, हल्के और बड़े वाहनों को रात्रि में यह सुरक्षा कार्ड दिखाई दे जाएंगे। रात्रि कालीन हादसे की चपेट में आने से इन्हें सुरक्षा मिलेगी। यातायात निरीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि 32 खोया सुरक्षा जैकेट प्रदान की गई है। अन्य गार्ड को भी जैकेट देते हुए विस्तार भविष्य में किया जाएगा।

- Advertisement -

आखिर क्यों होती हैं बुलडोजर की कार्यवाही,क्या है नियम, कहाँ बाबा की पुलिस ने की करोड़ो की कार्यवाही, देखे विस्तृत जानकारी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब।


आखिर क्यों चल जाता है बुलडोजर, देखते रह जाते हैं लोग,कहाँ हुई करोड़ो के ऊपर की कार्यवाही,देखे रिपोर्ट