सुल्तानपुर-बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भदैया ओवरऑल चैंपियन, धनपतगंज रहा रनर अप

0 124

- Advertisement -

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भदैया ओवरऑल चैंपियन, धनपतगंज रहा रनर अप

दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन पुलिस लाइन मैदान में सम्पन हुआ जिसमे भदैया ओवरऑल चैंपियन एवं धनपतगंज रनर अप घोषित हुआ। लंभुआ के हर्षित तिवारी प्राथमिक संवर्ग में सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

- Advertisement -

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भदैया में 154 अंक पाकर विजेता बना 104 अंक के साथ धनपतगंज दूसरे स्थान और 82 अंक के साथ कूरेभार तीसरे स्थान पर काबिज रहा। प्राथमिक संवर्ग बालक में लंभुआ के हर्षित, बालिका संवर्ग में कादीपुर की पायल यादव, उच्च प्राथमिक संवर्ग में कुड़वार के मो आरिफ एवं बालिका में धनपतगंज की शमा का सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी ने बताया कि सभी विजेता मंडलीय प्रतियोगिता में बाराबंकी में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन अनिल यादव एवं सूर्य प्रकाश दुबे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रद्धा सिंह ने सभी निर्णायक मंडल का एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षको को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता राहुल राष्ट्रवादी, उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, मांडलिक मंत्री शमीम अहमद आदि शिक्षक मौजूद रहे।

पटना में सुल्तानपुर जनपद के 4 चिकित्सकों को मिला फेलोशिप अवार्ड।