सुल्तानपुर-बल्दीराय पुलिस ने नल चोर को पकड़ कर भेजा जेल।

0 211

- Advertisement -

सुल्तानपुर-बल्दीराय पुलिस ने नल चोर पकड़ कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस की सक्रियता से चार नल चुराने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी की सामग्री बरामद की गयी। थानाक्षेत्र के बीही निदूरा के बजरंगी पुत्र रामकुमार को नल के साथ बीही निदूरा पुल के पास से पकड़ा गया है।

प्रेस नोट संख्या-295
दिनांक- 04.11.2022
जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही

थाना बल्दीराय
थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त (1) बजरंगी सुत रामकुमार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बीही निदूरा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर संबंधित मु0अ0सं0 339/22 धारा 379/411 भादवि मे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
बजरंगी सुत रामकुमार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बीही निदूरा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान –
बीही निदूरा नहर पुल के पास थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
बरामदगी
04 अदद नल (हैण्ड पम्प)
अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –

  1. उ0नि0 मनोज कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  2. का0 पवन कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  3. का0 रविशंकर मौर्या थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

थाना मोतिगरपुर
थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा जघन्य अपराध के वांछित अभियुक्त अबुल कैश पुत्र मो0 जुनेद उम्र 29 वर्ष निवासी उतरेजपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ, सम्बन्धित मु0अ0सं0 288/2022 धारा 366/302/201 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त को ‘‘रोडवेज चौराहा जनपद मऊ से 100 मी0 पहले ”से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
गिरफ्तारी विवरण:-

  1. अभियुक्त अबुल कैश पुत्र मो0 जुनेद उम्र 29 वर्ष निवासी उतरेजपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ
    बरामदगी विवरण:-
    1.हत्या मे प्रयुक्त दुपट्टा पीले रंग का
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
  2. प्र0नि0 राजकुमार वर्मा, थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
  3. का0 रजनीश पटेल थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
  4. का0 नवल किशोर थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर से 01, थाना दोस्तपुर से 02, थाना धम्मौर से 01, कुल 04 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

सुल्तानपुर-सड़क सुरक्षा अभियान का डीएम एसपी ने दिखाई हरी झंडी,एआरटीओ नंद कुमार ने मीडिया को दी जानकारी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


सड़क सुरक्षा अभियान का डीएम एसपी ने दिखाई हरी झंडी।