सुल्तानपुर-एसडीएम के पेशकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली रोड के किनारे लाश।

0 314

- Advertisement -

सुल्तानपुर

जयसिंहपुर में एसडीएम के पेशकार संजीव कुमार दूबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली रोड के किनारे लाश। बीती शाम दफ्तर का कामकाज निपटाने के बाद तहसील मुख्यालय से बाइक से जिला मुख्यालय निकले थे घर‌ के लिए। शहर‌ के विवेक नगर निवासी पेशकार का ऊघडपुर गांव में स्थानीय निवास। गोसांईगंज बाजार के निकट की बताई जा रही घटना। घटना से गांव में मचा कोहराम, कर्मचारियों में चर्चा का माहौल गर्म। थानाध्यक्ष राघवेंद्र बोले, की जा रही मामले की जांच पड़ताल।

- Advertisement -

गनपत सहाय में प्रोफेशनल कोर्स की शुरुआत, कैंपस के जरिए दी जाएगी नौकरी।