सुलतानपुर-आदि गंगा गोमती के घाट पर सवा लाख पार्थिव लिंग निर्माण का अनुष्ठान सम्पन्न
सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान संपन्न, राम विवाह दीपोत्सव आज
सुलतानपुर, 27 नवम्बर। आदि गंगा गोमती के घाट पर सवा लाख पार्थिव लिंग निर्माण का अनुष्ठान सम्पन्न होने के साथ ही सोमवार को होने वाले 10वें सवा लाख राम विवाह दीपोत्सव की तैयारियां जोरो पर हैं।
कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभा रहे स्वतंत्र कुमार तिवारी ने बताया कि बीते 23 नवम्बर से नित्य पृथिव लिंग निर्माण एवं पूजन व विसर्जन का अनुष्ठान आज सम्पन्न हुआ। इस अनुष्ठान में आम नागरिकों के अलावा सरस्वती शिशु मंदिर, रामराजी बालिका विद्या मंदिर व अन्य संस्थाओ के विद्यार्थियों ने भाग लेकर पार्थिव लीग निर्माण और पूजन किया। रविवार को पार्थिव लिंग निर्माण, पूजन व विसर्जन का अनुष्ठान पूर्ण हो गया। अब सोमवार को होने वाले दसवें सवा लाख राम विवाह दीपोत्सव की तौयारियाँ प्रारम्भ हो गयी है। उन्होंने श्रद्धालुओ का आह्वान किया है कि कल सोमवार को श्रीराम विवाह दीपोत्सव में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
आइएएस अंकुर कौशिक द्वारा शनिवार को किया आधा दर्जन निर्माणाधीन कार्यो का औचक निरीक्षण।