जिले के अन्नदाता डीएपी उर्वरक के लिए भटक रहे हैं दर-दर,असली नकली का चल रहा है खेल ,देखे रिपोर्ट।

0 338

- Advertisement -

जिले के अन्नदाता डीएपी उर्वरक के लिए दर-दर भटक रहे हैं ,सरकारी समतियो से डीएपी उर्वरक गायब है जिम्मेदारो का कहना है स्टॉक उपलब्ध हैं, अब किसान मजबूरन गेंहू की बुवाई के लिए प्राइवेट दुकान से उर्वरक खरीदने को मजबूर हो रहे हैं,जहां नकली उर्वरक गैंग फायदा उठा रही हैं,

- Advertisement -


जिले के अन्नदाता डीएपी उर्वरक के लिए भटक रहे दर-दर,देखे रिपोर्ट।

अभी हाल ही में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कामतगंज बाजार में सैकड़ों बोरी उर्वरक पुलिस ने पकड़ी है। किसान परेशान हैं ,फसलों की बुवाई के समय में ज्यादातर सरकारी समितियों पर डीएपी का स्टॉक समाप्त हो चुका है, वहीं कृषि विभाग उर्वरक संकट को किसानों द्वारा डंप करना वजह बता रही है।देखा जाय तो जिले में ज्यादातर साधन सहकारी समितियों पर डीएपी का स्टाफ समाप्त हो चुका है,और जिम्मेदार कर्मचारी समितियों पर ताला लटका नदारद दिखाई दे रहे हैं।किसान डीएपी लेने के लिए जब समितियो पर पहुंच रहे तो निराशा ही हाथ लग रही हैं।वही इस समस्या को लेकर के.डी न्यूज़ की टीम ने जिला कृषि अधिकारी एस एन चौधरी से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से रूबरू कराया तो उनका उर्वरक पर क्या कहना था आप भी सुने।

जब डीएम रवीश गुप्ता ने फोन पर कहा कि तो खराब हो जाएगा,बताओ मेरा हास्पिटल नही चल पा रहा है,तुम्हारी संस्था ने पैसा लिया है चाहे जैसे भी ठीक कर के दो,हुआ वीडियो वायरल,देखे क्या था पूरा मामला।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


महिला अस्पताल में पहुंचे डीएम रवीश गुप्ता ने फोन पर लगाई फटकार, कहा तो खराब हो जाएगा, मेरा हास्पिटल नही चल पा रहा है’और वीडियो हो गया वायरल।