आइएएस अंकुर कौशिक द्वारा शनिवार को किया आधा दर्जन निर्माणाधीन कार्यो का औचक निरीक्षण।

0 154

- Advertisement -

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायत के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया गया औचक निरीक्षण।

           सुलतानपुर 26 नवंबर/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्धारा जिला पंचायत के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत निर्माणाधीन परियोजनायें यथा टांटियां नगर पर *“डॉ जे0पी के अस्पताल से मुख्य मार्ग की ओर नाला”*, *“जयसिंहपुर  जूनियर हाई स्कूल पाण्डेयपुर से अयूबपुर देवरिया सड़क तक सी0सी0 कार्य“*, *“ग्राम सभा बेलहरी में सरकारी ट्यूबवेल पर नाली निर्माण व मरम्मत”* तथा *“बगियां गांव चौराहे पर संदीप श्रीवास्तव के घर के पास से डोमनेपुर गांव होते हुये सगरवा तक नाला”* कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को गुणवत्तायुक्त यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

……….……….…..………………………………
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

कूरेभार ब्लाक परिसर में आयोजित सामुहिक विवाह योजना में दो मुस्लिम जोड़ो का कराया निकाह,बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र द्वारा दी गई जानकारी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


कूरेभार ब्लाक परिसर में सामुहिक विवाह आयोजन में दो मुस्लिम जोड़ो का कराया निकाह,बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र ने दी जानकारी।