सुल्तानपुर-दुर्गापूजा विसर्जन में मामले में मजिस्ट्रेट ने अवैध अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ भेजी नोटिस।

0 398

- Advertisement -

सुल्तानपुर-दुर्गापूजा विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान विवाद का मामला। मजिस्ट्रेट ने अवैध अतिक्रमण करने वाले 5 लोगों को भेजी नोटिस। तीन दिनों के भीतर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश। साथ ही नुकसानी जमा करने के भी निर्देश। हेमनापुर के अख्तर,अजामुद्दीन, श्रीराम यादव,शमसुद्दीन को नोटिस। मदरसे के प्रबंधक को भेजी गई नोटिस। सोमवार की रात मूर्तिं विसर्जित करने जाते समय हुआ था बवाल। पथराव के बाद अराजकतत्वों ने फूंकी थी मोटरसाइकिलें। बल्दीराय थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में हुआ था विवाद।

- Advertisement -

सुल्तानपुर

बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर वल्लीपुर में एकतरफा कार्रवाई होने से कलेक्ट्रेट पहुंचा जमीअतुल उलेमा-ए-हिंद,दर्जनों उलेमा इकट्ठा। जिलाध्यक्ष मौलाना मोहतरूल इस्लाम समेत पदाधिकारी व दर्जनों की संख्या में मौलाना पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय, डीएम से मुलाकात कर पारा चौराहे पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर द्वारा दिए गए बयान को रखा सामने। जिलाध्यक्ष बोले, गांव में है दहशत का माहौल, अभी तक एकतरफा कार्रवाई ही हुई है। गांव में है दहशत का माहौल, ना हो एकपक्षीय कार्रवाही। दूसरी तरफ से भी दर्ज की जाय एफआईआर। बीती रात गांव में की गई लूटपाट व मारपीट। डीएम रवीश गुप्ता बोले किसी के साथ नहीं होगी नाइंसाफी, की जाएगी न्याय उचित कार्यवाही।

सुलतानपुर-आयोध्या धाम से चलकर डा0 शैलेन्द्र त्रिपाठी के निज आवास पर पहुंचे पद्मविभूषण जगतगुरु महराज।