श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में सिपाही से कार्बाइन और मोबाइल लूट के मामले में आरोपी का स्केच बन कर तैयार,एसपी जीआरपी पूजा यादव ने जनता से लगाई फरियाद।

0 1,052

- Advertisement -

श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में सिपाही से कार्बाइन और मोबाइल लूट के मामले में पुलिस अभियुक्त के करीब पहुँच गई है इस पूरे मामले पर आरोपी का स्केच बन चुका है,एसपी जीआरपी ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर हमलावर आरोपी का स्केच तैयार कर लिया है।

- Advertisement -


श्रमजीवी एक्सप्रेस लूट के आरोपी का स्केच हुआ जारी, आखिर क्यों एसपी जीआरपी ने लगाई फरियाद।

वही एडीजी जोन पियूष आनंद ने कहा है कि हम अभी तक घटना की वजह तक नहीं पहुंचे हैं,लेकिन जल्द ही पूरे मामले की जांच कर खुलासा किया जाएगा ।एसपी सुल्तानपुर सोमेन वर्मा और एसपी जीआरपी पूजा यादव इस पूरे मामले में जांच टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, एडीजी ने आगे कहा कि गाजीपुर समेत राजकीय रेलवे पुलिस की अन्य इकाइयों से भी मदद ली जा रही ।गौरतलब हो कि सुल्तानपुर जंक्शन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में मोहम्मदाबाद सीट के विधायक मन्नू अंसारी के गनर से मोबाइल और कार्बाइन लूटकर जानलेवा हमला किए जाने का यह पूरा मामला चल रहा है। आरोपी के स्केच जारी होने के बाद एसपी जीआरपी पूजा यादव ने मीडिया से अपील की है आप भी सुने।

ट्रेन में सिपाही से कार्बाइन और मोबाइल लूट के मामले में घटना स्थल पर पहुँचे अपर पुलिस महानिदेशक,

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


ट्रेन में सिपाही से कार्बाइन और मोबाइल लूट के मामले में घटना स्थल पर,