पुलिस ने किशोरी को शकुशल किया बरामद,अपहरणकर्ताको लिया हिरासत में।

0 241

- Advertisement -

तो अपहरणकर्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे,पुलिस ने किशोरी को शकुशल बरामद कर किया परिजनों को सुपुर्द

सुल्तानपुर- किशोरी को अपरहण करने के आरोपी को कनरवल तिराहा के पास से गिरफ्तार करने में करौंदी कला पुलिस ने सफलता पाई है।क्षेत्र में गश्ती के दौरान मय मुखबिर इस अपहरणकर्ता के आरोपी को देखे जाने की मिली सूचना,सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष मो अकरम ने घेराबंदी करते हुए अपनी टीम के साथ आदित्य कुमार प्रजापति पुत्र रमेश प्रजापति निवासी बुढ़ापुर थाना करौंदीकला को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,गिरफ्तार इस अभियुक्त पर थाने में आईपीसी की धारा 363,366 सहित पास्को एक्ट में मुकदमा है दर्ज,आज पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल,क्षेत्र में लगातार सक्रिय गश्ती से अब तक थाना क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक अपराधियो को थानाध्यक्ष भेज चुके है जेल।

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या-261
दिनांक- 25.09.2022
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही ।

थाना दोस्तपुर
आज दिनांक 25/09/2022 को उ0नि0 गौरव अवस्थी मय हमराह का0 अनिल यादव का0 रामप्रकाश के प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र, पेंडिग विवेचना, जाँच एहकामात, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, तलाश वांछित वारन्टी देखभाल क्षेत्र से खालिसपुर डीगुर घोसियाना मोड़ छीतेपट्टी रोड पर रोहित कुमार पुत्र महंगू निवासी ग्राम दूल्हापुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को 50 ग्रा. अवैध हीरोइन (नशीला पदार्थ के गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 252/2022 धारा 8/21 NDPS Act,से सम्बन्धित अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र महंगू निवासी ग्राम दूल्हापुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को उ0नि0 गौरव अवस्थी थाना दोस्तपुर सुलतानपुर के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 25.09.2021 समय करीब 11.45 बजे बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया ।
थाना बल्दीराय
बल्दीराय पुलिस द्वारा HS सुरेश यादव निवासी महमूदपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर के हत्याकाण्ड का हत्यारोपी एंव लूट का सक्रिय अपराधी बलिराम निषाद सुत स्व0 जगन्नाथ निवासी हेमनापुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर के कब्जे से 01 अदद देशी तमन्चा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 305/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया।
थाना करौदिकला
करौदिकला पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 129/22 धारा 363/366 भा0द0वि0 व 16/17 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. आदित्य कुमार प्रजापति पुत्र रमेश प्रजापति निवासी ग्राम बुढ़ापुर थाना करौदिकला जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 20 वर्ष को कनरवल तिराहा के पास से आज दिनांक 25.09.2022 को गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जनपद सुलतानपुर भेजा गया है ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर से 02, थाना लम्भुआ से 07, थाना कुडवार से 08,थाना मोतिगरपुर से 02, कुल 19 व्यक्ति को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

बंधुआकला के प्राचीन काली माता मंदिर के पुजारी मलिक दास का अचानक हुआ निधन।