नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने फटकार लगाई।

0 536

- Advertisement -

मैं सबका भला करने और अपने कार्यों का हिसाब – किताब देने आती हूं :सांसद

कौम और जाति नहीं दर्द पूछकर लोगों की करती हूं मदद : मेनका

- Advertisement -

अब तक 50 हजार से अधिक लोगों की मुसीबतों का कर चुकी हूं समाधान : सांसद

सुलतानपुर 27 सितंबर 2022।


अबतक लगभग ग्यारह सौ गांवो का कर लिया है दौरा-सांसद मेनका गांधी

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज सुल्तानपुर दौरे के दूसरे दिन लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के आनापुर,धौरहरा,नारायनगंज अमरुपुर,चितावनपुर,इशीपुर, फरमापुर व साढ़ापुर आदि गांव में जन चौपाल के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण किया श्रीमती गांधी ने वसावनपुर गांव में शहीद रमाकांत यादव के परिजनों को सांत्वना दी।इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने आज सुबह से ही अपने आवास पर आयोजित जनता दर्शन में जिलेभर के सैकड़ों नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को फोन कर निस्तारण भी करवाया।सांसद श्रीमती गांधी ने लंभुआ विधानसभा के पीपी कमैचा विकास खण्ड अंतर्गत आयोजित विभिन्न जन चौपालों को संबोधित करते हुए कहा मैं आप सबका भला करने और अपने विकास कार्यों का हिसाब – किताब देने आती हूं। उन्होंने कहा कौम और जाति नहीं दर्द पूछकर लोगों की मदद करती हूं।उन्होंने बताया वह अबतक है 11 सौ में से 1हजार से अधिक गांवों का दौरा कर चुकी हैं। उन्होंने अपने तमाम विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि अब तक 50 से 60 हजार लोगों की मुसीबतों का निस्तारण कर चुकी हूं।उन्होंने बताया कि उनके प्रयास से अब तक 13 हजार व्यापारियों को मुद्रा बैंक से लोन मिल चुका है। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र के तमाम गाँवो के जर्जर तारों को बदलवा चुकी हूं,और 700 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि अब तक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शहर को चौड़ीकरण कर हरा- भरा कर स्मार्ट बनाने का काम तेजी से हो रहा है।श्रीमती गांधी ने घमहाॅ खानपुर में चन्द्र प्रकाश तिवारी,आशू तिवारी व मौसम तिवारी के निधन, शफीपुर में धनंजय सिंह की माताजी के निधन व चौकिया में भाजपा नेत्री शोभा सिंह के पति के आकस्मिक निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।श्रीमती गांधी बूधापुर गांव में प्रमोद सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख के यहां आयोजित वरीक्षोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुई।श्रीमती गांधी ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में खण्ड विकास अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की।सांसद गांधी ने बैठक में शहर सहित जिले के विकास कार्यों की चर्चा की।उन्होंने शहर में जाम की समस्या खत्म कराने के लिए ठेले पटरी वालों के लिए विकसित हो रहे वेन्डिंग जोन को 31 दिसंबर तक पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा। बैठक में सांसद ने ब्लॉक दिवस पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, ग्राम पंचायतों में मेहंदी की खेती व वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांगता पेंशन की प्रगति की भी समीक्षा की।श्रीमती गांधी ने लंभुआ विधानसभा के ग्राम
चितावनपुर में ग्राम वासियों की शिकायत पर यहां हुए एक करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों की जांच कराने के लिए कहा।सांसद ने गांव के आयुर्वेदिक अस्पताल तक जाने वाले रास्ते का तत्काल निर्माण कराने के लिए निर्देशित किया। बैठक में श्रीमती गांधी ने प्रतापपुर कमैचा विकास खण्ड के गांव मदारडीह एवं लंभुआ विकासखण्ड के गांव खुदौली के विभिन्न कार्यों की लंबित जांच व कार्रवाई के संबंध में पूछताछ कीश्रीमती गांधी ने शहर में बन रहे फोरलेन चौड़ीकरण के अन्दर लगाए जा रहे प्रचार पोल को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को फटकार लगाई।पत्रकारों से बात करते हुए मेनका संजय गांधी ने कहा कि लंपी वायरस ने विकराल रूप धारण कर लिया है।इससे देशभर में लाखो गायों की मौत हो चुकी है। केन्द्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है उन्होंने बताया कि लंपी वायरस पर रोकथाम के लिए स्वदेशी टीका तैयार कर लिया गया है।सरकार ने प्रभावित राज्यो को टीके की सप्लाई भी भेज दी है।उन्होंने बताया कि जिन राज्यों ने टीकाकरण को गंभीरता से लिया है वहां पर पूरी तरह से लंपी वायरस पर काबू पा लिया गया है। श्रीमती गांधी ने कहा कि देश में पशुओं के लिए आईपीडी युक्त अस्पताल की बेहद जरूरत है।उत्तर प्रदेश विधानसभा में महिलाओं के लिए विशेष दिवस दिए जाने की घोषणा पर सांसद ने कहा कि महिला प्रतिनिधियों के लिए यह बड़ा सम्मान है। श्रीमती गांधी ने कहा कि पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के जीर्णोद्वार में हो रही देरी पर जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।आज सांसद के साथ शशिकांत पांडे, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी,संदीप प्रताप सिंह,राजेश पांडे,श्याम बहादुर पांडे,डॉ सुजीत सिंह, मनोज गोस्वामी, प्रदीप रावत,पिंटू दुबे, अखिलेश प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, धर्मेश चौरसिया, अनवर खान आदि लोग मौजूद रहे।

काफी गहमागहमी के बाद कोटे का चयन बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र की अगुवाई में हुआ सम्पन्न।तीसरी बार भी वर्मा हुए विजयी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


काफी गहमागहमी के बाद कोटे का चयन बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र की अगुवाई में हुआ सम्पन्न।