ऊपर भगवान नीचे नरेंद्र सिंह शैतान का फिर हुआ वीडियो वायरल,देखे क्या है मामला।

0 648

- Advertisement -

ऊपर भगवान नीचे नरेंद्र सिंह शैतान का फिर हुआ वीडियो वायरल, खबर सुल्तानपुर जनपद के थाना क्षेत्र धनपतगंज के चर्चित वनरक्षक नरेंद्र सिंह का हैं जिनका पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन 15 हजार लेते हुए वीडियो वायरल होने से एकबार फिर वन महकमा चर्चा में आ गया है।

अगर इस खबर की पूर्व की वीडियो देखना है की महिलाओं के ऊपर क्या की थी टिप्पणी तो पहले यह वीडियो रिपोर्ट देखे फिर इस खबर की रिपोर्ट देखे।

- Advertisement -

इससे पूर्व धनपतगंज में तैनात रहे वनरक्षक नरेंद्र का महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो वायरल हुआ था।जिस पर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।उस दौरान जब सांसद मेनका गांधी को इस प्रकरण की जानकारी हुई थी तो बन रक्षक नरेंद्र सिंह के बयान पर घोर आपत्ति जताई थी।इस मामले की जानकारी लगते ही बन विभाग के सदर रेंजर शिवशंकर ने बताया कि बन रक्षक नरेंद्र सिंह को पहले ही रेंज से रिलीव किए जा चुके हैं और मामले की जांच पड़ताल चल रही।


ऊपर भगवान नीचे नरेंद्र सिंह शैतान का फिर हुआ वीडियो वायरल।